Home Current Affairs2023 Current Affairs 3rd August 2023 (Part 1)

Current Affairs 3rd August 2023 (Part 1)

by oscwpadmin
Current Affairs 11th October 2023

प्रश्न- ‘उल्लास’ मोबाइल एप्लिकेशन किसने लॉन्च किया?

उत्तर- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने

प्रश्न- ‘उल्लास’ मोबाइल एप्लिकेशन का उद्देश्य क्या है?

उत्तर- बुनियादी साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए

प्रश्न- सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाडी कौन बन गये है?

उत्तर- क्रिस्टियानो रोनाल्डो

प्रश्न- स्वदेशी रूप से विकसित भारत का पहला “एमआरआई स्कैनर”किसके द्वारा और कहाँ लॉन्च किया गया?

उत्तर- केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा, नई दिल्ली में

प्रश्न- केंद्र ने प्रोजेक्ट टाइगर डिवीजन को किसके साथ विलय कर दिया है?

उत्तर- प्रोजेक्ट एलिफेंट

प्रश्न- केंद्र ने प्रोजेक्ट टाइगर डिवीजन और प्रोजेक्ट एलिफेंट का विलय करके कौन सा नाम दिया?

उत्तर- प्रोजेक्ट टाइगर एंड एलीफेंट डिवीजन

प्रश्न- चेन्नई में भौगोलिक संकेत रजिस्ट्री ने पूरे भारत के कौन-कौन से नए उत्पादों को जीआई टैग (GI TAG) दिया है?

उत्तर-

  1. जलेसर धातु शिल्प
  2. गोवा मनकुराड आम
  3. गोवा बेबिन्का
  4. उदयपुर कोफ्तगारी मेटल क्राफ्ट
  5. बीकानेर काशीदाकारी शिल्प
  6. जोधपुर बंधेज शिल्प
  7. बीकानेर उस्ता कला शिल्प

प्रश्न- 5वें विश्व कॉफी सम्मेलन (डब्ल्यूसीसी) की मेजबानी कौन करेगा?

उत्तर- भारत (बेंगलुरु में)

प्रश्न- रेहड़ी-पटरी वालों के लिए सरकार ने कितने लाख रुपये लोन का नया लक्ष्य रखा है?

उत्तर- 63 लाख

प्रश्न- वक्कोम पुरूषोतमन कौन थे जिनका तिरुवनंतपुरम में निधन हो गया?

उत्तर- केरल के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष

प्रश्न- अमेज़न इंडिया द्वारा पहला फ्लोटिंग स्टोर कहाँ खोला जाएगा?

उत्तर- श्रीनगर की डल झील पर

Current Affairs 3rd August 2023 (Part 2)

 

हमारे वॉट्स्ऐप और फेसबुक पेज को फॉलो करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें-

https://www.facebook.com/basicshikshakhabar.in

https://chat.whatsapp.com/JY1nv183jemIS9TzlUMAjY

Related Articles