Home Current Affairs2023 Current Affairs 9th August 2023

Current Affairs 9th August 2023

by oscwpadmin
Current Affairs 1st December 2023

प्रश्न- टेस्ला ने अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) किसे नियुक्त किया है?

उत्तर- वैभव तनेजा को

प्रश्न- तटीय जलकृषि प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक 2023 लोकसभा द्वारा कब पारित किया गया?

उत्तर-  07 अगस्त 2023 को

प्रश्न- पहली से बारहवीं कक्षा तक स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा किस बोर्ड ने अनिवार्य कर दी है?

उत्तर- सीबीएसई ने

प्रश्न- सरकार ने “केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड” (सीबीआईसी) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है?

उत्तर- संजय कुमार अग्रवाल को

प्रश्न- भारत द्वारा चीन, कोरिया और इंडोनेशिया से कौन से प्रोडक्ट के आयात पर एंटी-डंपिंग शुल्क लगाया गया?

उत्तर- ऑप्टिकल फाइबर

प्रश्न- अम्ब्रेला कैंपेन ‘चीयर4इंडिया’ के तहत एक लघु फिल्म श्रृंखला ‘हल्ला बोल’ किसने लॉन्च की?

उत्तर- भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने

प्रश्न- अम्ब्रेला कैंपेन ‘चीयर4इंडिया’ के तहत एक लघु फिल्म श्रृंखला ‘हल्ला बोल’ का उद्देश्य क्या है?

उत्तर- हांग्जो एशियाई खेलों 2023 में जाने वाले एथलीटों को प्रोत्साहित करना और इन खेलों के लिए जागरूकता फैलाना

प्रश्न- 10 दिवसीय मालाबार अभ्यास का नवीनतम संस्करण पहली बार किसके द्वारा आयोजित किया जाएगा?

उत्तर- ऑस्ट्रेलिया

प्रश्न- डिजिटल इंडिया आरआईएससी-वी’ संगोष्ठी का आयोजन किसके द्वारा किया गया?

उत्तर- आईआईटी मद्रास

प्रश्न- ‘आरआईएससी-वी’ क्या है?

उत्तर- पांचवीं पीढ़ी का ‘रिड्यूस्ड इंस्ट्रक्शन सेट कंप्यूटर’

प्रश्न- पौधे खाने वाले डायनासोर की एक नई प्रजाति वैज्ञानिकों को कहाँ मिली है?

उत्तर- जैसलमेर के जीवाश्मों में

प्रश्न- अगस्त क्रांति दिवस (भारत छोड़ो दिवस) कब मनाया जाता है?

उत्तर- 8 अगस्त

प्रश्न- डूरंड कप के 132वें संस्करण का उद्घाटन किसने किया?

उत्तर- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

प्रश्न- 7वीं ब्रिक्स उद्योग मंत्रियों की बैठक किसके द्वारा आयोजित की गई?

उत्तर- दक्षिण अफ्रीका

प्रश्न- सरकार ने भेदभाव-विरोधी मानदंडों को संशोधित करने के लिए एक विशेषज्ञ पैनल का गठन किनके लिए किया है?

उच्च विश्वविद्यालयों

 

 

हमारे वॉट्स्ऐप और फेसबुक पेज को फॉलो करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें-

https://www.facebook.com/basicshikshakhabar.in

https://chat.whatsapp.com/JY1nv183jemIS9TzlUMAjY

Related Articles