Home Current Affairs Current affairs

Current affairs

Current affairs 7 February 2024

by shushil

प्रश्न  हाल ही में किस कंपनी ने सर्वश्रेष्ठ ग्रीन बॉन्ड-कॉर्पोरेट पुरस्कार 2024 अर्जित किया है ?

उत्तर  REC लिमिटेड

प्रश्न ULLAS” शब्द किससे संबंधित है ?

उत्तर  न्यू इंडिया साक्षरता कार्यक्रम

प्रश्न  हाल ही में ULLAS मेले का उद्घाटन राष्ट्रीय बाल भवन, नई दिल्ली में किया गया। ULLAS का पूर्ण रूप क्या है ?

उत्तर  अंडरस्टैंडिंग लाइफलॉन्ग लर्निंग फॉर ऑल इन सोसाइटी

प्रश्न  आध्यात्मिकता और सेवा के प्रति समर्पण के लिए केरल में शंकर स्मृति पुरस्कार किसे मिला है?

उत्तर  ईश्वरी प्रसाद नंबूदिरी

प्रश्न  हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल द्वारा विमोचित पुस्तकों ‘हिन्दी का गद्य-साहित्य’ और ‘योग के विविध आयाम’ के लेखक कौन हैं ?

उत्तर  डॉ. रामचन्द्र तिवारी

प्रश्न  हाल ही में ओडिशा में किस बस स्टैंड का नाम बी. आर. अंबेडकर के नाम पर रखा जाएगा ?

उत्तर  बारामुंडा ISBT

प्रश्न  हाल ही में एराटोस्थनीज़ नाम की नई खुली पानी के नीचे की घाटी कहाँ स्थित थी ?

उत्तर  साइप्रस के तट के पास

प्रश्न  हाल ही में 15 फरवरी 2024 को सेना के उप प्रमुख का पदभार कौन संभालने वाला है ?

उत्तर  लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी

प्रश्न  हाल ही में महिला जननांग विकृति (FGM) 2024 के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय शून्य असहिष्णुता दिवस की थीम क्या है ?

उत्तर  उसकी आवाज़। उसका भविष्य

प्रश्न  हाल ही में ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2024 में सत्या नडेला और सुंदर पिचाई जैसे आंकड़ों को पछाड़कर किसने विश्व स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया है?

उत्तर  मुकेश अंबानी

Related Articles