Home Current Affairs Current affairs

Current affairs

Current affairs 27 February 2024

by shushil
Current Affairs 11th October 2023

प्रश्न  हाल ही में गुजरात के द्वारका में भारत के सबसे लंबे केबल-स्टे पुल का उद्घाटन किसने किया हैं ?

उत्तर  नरेंद्र मोदी

प्रश्न  हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय श्रम मानकों के संदर्भ में फिलीपींस की हालिया उपलब्धि क्या थी ?

उत्तर  ‘ILO सम्मेलन का अनुमोदन करने वाला पहला एशियाई देश बनना’

प्रश्न  हाल ही में औपनिवेशिक युग की संहिताओं की जगह लेने वाले नए आपराधिक कानून कब लागू होंगे ?

उत्तर  1 जुलाई

प्रश्न  हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आधारशिला रखे जाने के बाद किस राज्य को अपना पहला रेलवे स्टेशन रंगपो स्टेशन मिलेगा ?

उत्तर  सिक्किम

प्रश्न  हाल ही में सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ का 5वाँ संस्करण कहाँ हो रहा है ?

उत्तर  राजस्थान

प्रश्न  हाल ही मे किस संगठन ने स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए बिहार सरकार के साथ साझेदारी की है ?

उत्तर  भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI)

प्रश्न  हाल ही में SECI ने भारत की सबसे बड़ी सौर-बैटरी परियोजना का अनावरण किया, जो फरवरी 2024 तक किस शहर में नवीकरणीय ऊर्जा नवाचार में अग्रणी होगी ?

उत्तर  छत्तीसगढ़

प्रश्न  हाल ही में प्रधानमंत्री ने झज्जर और पुणे में दो किस परियोजना का उद्घाटन किया है?

उत्तर  आयुष परियोजना

प्रश्न  हाल ही मे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उद्घाटन किए जा रहे ‘पर्पल फेस्ट’ का उद्देश्य क्या है ?

उत्तर  ‘विकलांग व्यक्तियों को सशक्त बनाना’

प्रश्न  हाल ही में BWF पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप 2024 में भारतीय शटलरों ने कितने पदक जीते हैं?

उत्तर  18 पदक

Related Articles