Home March 2024 Current affairs

Current affairs

Current affairs 22 March 2024

by shushil
Current Affairs 11th October 2023

प्रश्न हाल ही में किस संगठन द्वारा “मुनाफा और गरीबीः जबरन श्रम का अर्थशास्त्र” शीर्षक से रिपोर्ट प्रकाशित की गई है ?

उत्तर अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन

प्रश्न हाल ही में डाउन सिंड्रोम को और किस नाम से भी जाना जाता है ?

उत्तर ट्राइसॉमी 21

प्रश्न हाल ही में 2024 की बिजनेस वर्ल्ड रियल 500 सूची में BPCL ने कौन सा स्थान सुरक्षित किया है ?

उत्तर 5वां

प्रश्न हाल ही में यूनाइटेड किंगडम में सरकार के पहले अश्वेत नेता कौन बने हैं ?

उत्तर वॉन गेथिंग

प्रश्न हाल ही में मार्च, 2024 में किसने अप्रत्याशित रूप से आयरलैंड के प्रधान मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है ?

उत्तर लियो वराडकर

प्रश्न हाल ही में मार्च 2024 में किस प्रांत ने अपने नागरिकों को प्रभावित करते हुए नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून, अनुच्छेद 23 कानून पारित किया है ?

उत्तर हांगकांग

प्रश्न हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने भूतपूर्व सैनिकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए किस अस्पताल के साथ भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?

उत्तर AIIMS रायपुर

प्रश्न हाल ही में यूनिवर्सल एक्सेप्टेंस डे पर नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI) द्वारा अनावरण किए जाने वाले पोर्टल का नाम क्या है ?

उत्तर भाषानेट पोर्टल

प्रश्न हाल ही में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के नए आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर भूषण गगरानी

प्रश्न हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस 2024 का विषय क्या है ?

उत्तर वन और नवाचारः बेहतर दुनिया के लिए नए समाधान

Related Articles