Home April 2024 Current affairs

Current affairs

Current affairs 1 April 2024

by shushil
Current Affairs 11th October 2023

प्रश्न हाल ही में कर्नाटक राज्य सरकार ने शिक्षा और रोजगार में कितने प्रतिशत EWS कोटा अधिसूचित किया है?

उत्तर 10 प्रतिशत

प्रश्न हाल ही में शेख मंसूर बिन जयाद अल नाहयान कहा के उपराष्ट्रपति बने है ?

उत्तर ‘UAE’

प्रश्न हाल ही में टाटा पावर ने CEO और MD के रूप में किसे पुर्नियुक्ति को मंजूरी दी है?

उत्तर ‘प्रवीर सिन्हा’

प्रश्न हाल ही में कलकत्ता उच्च न्यायालय के कार्यवाहक के रूप में किसे मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है?

उत्तर ‘टी.एस शिवगणनम’

प्रश्न हाल ही में बिहार खादी हस्तशिल्प और हैंडलूम का ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया है?

उत्तर ‘मैथली ठाकुर’

प्रश्न हाल ही में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में किस मेले का उद्घाटन किया गया है?

उत्तर ‘सेरीकल्चर मेले’

प्रश्न हाल ही में Hero MotoCorp का CEO किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर ‘निरंजन गुप्ता’

प्रश्न हाल ही में हिताची पेंमेंट सर्विसेज ने किसे MD के रूप में नामित किया है?

उत्तर ‘सुमिल विकमसे’

प्रश्न हाल ही में 100% रेलवे नेटवर्क विद्युतीकरण प्राप्त करने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है?

उत्तर ‘हरियाणा’

प्रश्न हाल ही में दुनिया का तीसरा और भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम ‘राजस्थान’ किस राज्य में बनेगा ?

उत्तर ‘राजस्थान’

Related Articles