Home April 2024 Current affairs

Current affairs

Current affairs 19 April 2024

by shushil
Current Affairs 6th December 2023

प्रश्न हाल ही में थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे द्वारा अत्याधुनिक IT प्रयोगशाला का उद्घाटन कहां किया गया है?

उत्तर उज्बेकिस्तान

प्रश्न हाल ही में पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए पवित्र ज्वाला कहाँ जलाई गई है ?

उत्तर हेरा का मंदिर, ओलंपिया

प्रश्न हाल ही में LCH विश्व का एकमात्र हमलावर हेलीकॉप्टर है जो भारी मात्रा में हथियार और ईंधन लेकर कितने मीटर की ऊंचाई पर उतर सकता है और उड़ान भर सकता है ?

उत्तर 5,000 मीटर

प्रश्न हाल ही में सरकार के नए डिजिटल प्लेटफॉर्म CDP-SURAKSHA का प्राथमिक उद्देश्य क्या है ?

उत्तर बागवानी किसानों को तुरंत सब्सिडी वितरित करना

प्रश्न हाल ही में किस कंपनी ने भारत का पहला स्थानीय रूप से निर्मित इलेक्ट्रिक डंप ट्रक लॉन्च किया, जिसे विशेष रूप से ओपन-कास्ट खनन कार्यों के लिए डिजाइन किया गया है ?

उत्तर सैनी इंडिया

प्रश्न हाल ही में प्रसिद्ध कर्नाटक संगीतकार के.जी. जयन का 89 वर्षीय त्रिपुनिथारा, एर्नाकुलम में निधन हो गया। के.जी. जयन को किस वर्ष पद्म श्री पुरस्कार मिला था ?

उत्तर 2019

प्रश्न हाल ही में 1974 विश्व कप विजेता बर्ड होलजेनबेन का किस वर्ष की आयु में निधन हो गया है ?

उत्तर 78 वर्ष

प्रश्न हाल ही में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में भारत ने कितने पदक जीते हैं ?

उत्तर 9 पदक

प्रश्न हाल ही में 128वीं बोस्टन मैराथन में पुरुषों की स्पर्धा में किसने जीत हासिल की, जो उनका पहला बोस्टन मैराथन खिताब है ?

उत्तर सिसाय लेम्मा

प्रश्न हाल ही में SBI रिसर्च इकोरैप रिपोर्ट के अनुसार, भारत में वरिष्ठ नागरिकों के पास कितने सावधि जमा खाते हैं और उनकी कुल जमा राशि कितनी है ?

उत्तर 74 मिलियन खाते जिनमें 34 लाख करोड़ रुपये

 

Related Articles