Home April 2024 Current affairs

Current affairs

Current affairs 25 April 2024

by shushil
Current Affairs 11th October 2023

प्रश्न हाल ही में विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस 2024 का विषय क्या है ?

उत्तर रीड योर वे

प्रश्न हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अप्रैल 2024 में इंडोनेशिया में संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट समन्वयक के रूप में किसे नियुक्त किया है ?

उत्तर गीता सभरवाल

प्रश्न हाल ही में “एडवेंचर ऑफ ए ट्रैवलिंग मॉन्कः ए मेमोइर” पुस्तक किसने लिखी है ?

उत्तर परमहंस योगानंद

प्रश्न हाल ही में इंस्टीट्यूट फॉर एनर्जी इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंशियल एनालिसिस (IEEFA) और एम्बर द्वारा ‘भारतीय राज्यों के विद्युत संक्रमण’ (SET) रिपोर्ट में स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण की दिशा में प्रगति में अपने नेतृत्व के लिए किन दो राज्यों को उजागर किया गया है ?

उत्तर कर्नाटक और गुजरात

प्रश्न हाल ही में पुरातत्वविदों की एक टीम ने तेलंगाना के मुलुगु जिले के एस.एस. तडवई मंडल में किस गांव के पास ऊरागुट्टा में एक अद्वितीय लौह युगीन महापाषाण स्थल की खोज करने का दावा किया है ?

उत्तर बंदला गांव

प्रश्न हाल ही में विश्वकर्मा पुरस्कार के 15वें संस्करण में सामाजिक विकास और प्रभाव सृजन के लिए उपलब्धि पुरस्कार किसने जीता है?

उत्तर पूर्वाकर लिमिटेड

प्रश्न हाल ही में दो बार के एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सौरव घोषाल ने पेशेवर किस से संन्यास की घोषणा की है ?

उत्तर स्क्वैश

प्रश्न हाल ही में प्रतिष्ठित KISS मानवतावादी पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया है?

उत्तर रतन टाटा

प्रश्न हाल ही में 21वें आयरिश फिल्म और TV अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किसने जीता है?

उत्तर सिलियन मर्फी

प्रश्न हाल ही में कौन सा अस्पताल लगातार पांचवें वर्ष न्यूजवीक की 2024 की ‘विश्व के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों’ की सूची में स्थान पर है ?

उत्तर मेदांता गुरुग्राम

Related Articles