Home April 2024 Current affairs

Current affairs

Current affairs 29 April 2024

by shushil
Current Affairs 3rd December 2023

प्रश्न हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय चेरनोबिल आपदा स्मरण दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर 26 अप्रैल

प्रश्न हाल ही में किस देश ने टी20 विश्वकप से पहले अभय शर्मा को मुख्य कोच नियुक्त किया है ?

उत्तर युगांडा

प्रश्न किस देश के सैन्यबलों ने शिशुओं सहित 223 नागरिकों को मार डाला है ?

उत्तर बुर्किना फासो

प्रश्न किसे ‘ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर’ का राजदूत नियुक्त किया गया है ?

उत्तर सना मीर

प्रश्न अमिताभ चौधरी को किस बैंक का फिरसे MD&CEO नियुक्त किया गया है ?

उत्तर एक्सिस बैंक

प्रश्न ASSOCHAM द्वारा आयोजित दूसरा वैश्विक IP लीडरशिप शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ है ?

उत्तर नई दिल्ली

प्रश्न कौनसी कंपनी ‘फीफा विश्वकप’ की प्रायोजक बनीं है ?

उत्तर अरामको

प्रश्न RBI ने किस बैंक पर ऑनलाइन नए ग्राहक जोड़ने पर प्रतिबंध लगाया है?

उत्तर कोटक महिन्द्रा बैंक

प्रश्न किस देश में चीन द्वारा निर्मित हवाई अड्डे का प्रबंधन भारतीय और रूसी कंपनी करेंगी ?

उत्तर श्रीलंका

प्रश्न हाल ही में पहले ‘खाड़ी युवा खेलों’ का उद्घाटन समारोह कहाँ हुआ है ?

उत्तर दुबई

प्रश्न‘विश्व ऊर्जा कांग्रेस 2024’ का आयोजन किस देश में किया जा रहा है ?

उत्तर नीदरलैंड

प्रश्न हाल ही में स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने में कौन शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर गुजरात और कर्नाटक

Related Articles