Home June 2024 Current affairs

Current affairs

Current affairs 21 June 2024

by shushil
Current Affairs 3rd December 2023

प्रश्न हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर 21 जून

प्रश्न हाल ही में 10वां ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024’ कहाँ आयोजित किया जाएगा ?

उत्तर श्रीनगर

प्रश्न विदेश मंत्रालय ने हाल ही में किस बैंक के साथ e-माइग्रेट के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

उत्तर SBI

प्रश्न हाल ही में किसने नॉटिंघम ओपन का खिताब जीता है ?

उत्तर केटी बौल्टर

प्रश्न हाल ही में प्रवासियों के लिए भारत का सबसे महंगा शहर कौनसा बना है ?

उत्तर मुंबई

प्रश्न किस देश के क्रिकेटर लॉकी फर्ग्यूसन ने T20 वर्ल्ड कप में चार मेडन ओवर का रिकॉर्ड बनाया है ?

उत्तर न्यूजीलैंड

प्रश्न RBI ने हाल ही में किस ‘सहकारी बैंक’ का लाइसेंस रद्द कर दिया है ?

उत्तर पूर्वांचल सहकारी बैंक

प्रश्न किस हाईकोर्ट ने ट्रांसजेंडर के लिए 1% नौकरी आरक्षण का आदेश दिया है ?

उत्तर कलकत्ता

प्रश्न हाल ही में ‘हरपाल सिंह बेदी’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर पत्रकार

प्रश्न किसे हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय टेलीविजन अकादमी का सदस्य चुना गया है ?

उत्तर अनुराग बत्रा

प्रश्न हाल ही में कहाँ छत्तरगला टनल बनाया जाएगा ?

उत्तर जम्मू कश्मीर

Related Articles