Home July 2024 Current affairs

Current affairs

Current affairs 5 July 2024

by shushil
Current Affairs 11th October 2023

प्रश्न हाल ही में किस देश के उपग्रह के टूटने से ISS और अंतरिक्ष यातायात को ख़तरा बढ़ा है ?

उत्तर रूस

प्रश्न हाल ही में ‘विश्व खेल पत्रकार दिवस’ कब मनाया जाता है ?

उत्तर 2 जुलाई

प्रश्न ‘अंतर्राष्ट्रीय खिलौना मेला 2024’ हाल ही में कहाँ आयोजित होगा ?

उत्तर नई दिल्ली

प्रश्न SERA और ब्लू ओरिजिन ने अंतरिक्ष मानव मिशन के लिए किसे साझेदार राष्ट्र घोषित किया है ?

उत्तर जापान

प्रश्न हाल ही में ‘PGCIL’ के नए CMD कौन बने हैं ?

उतर रवींद्र कुमार त्यागी

प्रश्न कहाँ हाल ही में सींग वाले मेंढक की नई प्रजाति खोजी गयी है ?

उत्तर अरुणाचल प्रदेश

प्रश्न भारत और किस देश की सेना के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘Nomadic Elephant’ का 16वां संस्करण शुरू हुआ है ?

उत्तर मंगोलिया

प्रश्न ‘भूपिंदर सिंह रावत’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर फुटबॉलर

प्रश्न किसने 10वीं बार लियोन मास्टर्स खिताब जीता है ?

उत्तर विश्वनाथन आनंद

प्रश्न किसने दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा पायलट ट्रेनिंग स्कूल खोलने की घोषणा की है ?

उत्तर एयर इंडिया

प्रश्न किस बैंक ने अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए ‘सैफिरो फ़ॉरेक्स कार्ड’ लांच किया है ?

उत्तर ICICI बैंक

प्रश्न किस देश के राजनीतिज्ञ ‘आर संपथन’ का 91 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है ?

उत्तर श्रीलंका

Related Articles