Home July 2024 Current affairs

Current affairs

Current affairs 22 July 2024

by shushil
Current Affairs 11th October 2023

प्रश्न हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस’ कब मनाया जाता है ?

उत्तर 20 जुलाई

प्रश्न किसे हाल ही में HSBC का नया CEO नियुक्त किया गया है ?

उत्तर जॉर्जेस एल्हेडरी

प्रश्न हाल ही में ‘PM स्वनिधि योजना’ के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य कौनसा बना है ?

उत्तर मध्य प्रदेश

प्रश्न कौन हाल ही में 10वें अफ्रीकी देश के रूप में संयुक्त राष्ट्र जल कन्वेंशन में शामिल हुआ है ?

उत्तर आइवरी कोस्ट

प्रश्न FICCI ने हाल ही में वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?

उत्तर 7%

प्रश्न हाल ही में भारत की T-201 टीम के कप्तान कौन बने हैं ?

उत्तर सूर्यकुमार यादव

प्रश्न किसे हाल ही में 2024-29 अवधि के लिए यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष के रूप में फिर चुना गया है ?

उत्तर उर्सुला वॉन डेर लेयेन

प्रश्न हाल ही में विनय मोहन क्वात्रा किस देश में भारत के राजदूत बनाए गये हैं?

उत्तर अमेरिका

प्रश्न हाल ही में भारतीय प्राणी सर्वेक्षण द्वारा डॉगफिश शार्क की नई प्रजाति कहाँ खोजी गयी है ?

उत्तर केरल

प्रश्न हाल ही में विदेशमंत्री एस जयशंकर ने कहाँ ‘मैत्री उद्यान’ का उद्घाटन किया है?

उत्तर मॉरिशस

Related Articles