Home July 2024 Current affairs

Current affairs

Current affairs 23 July 2024

by shushil
Current Affairs 3rd December 2023

प्रश्न हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय चंद्र दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर 20 जुलाई

प्रश्न किसे हाल ही में PwC इंडिया के अध्यक्ष के रूप में फिर चुना गया है ?

उत्तर संजीव कृष्णन

प्रश्न किस राज्य सरकार ने हाल ही में NCR की तरह SCR गठित किया है ?

उत्तर उत्तर प्रदेश

प्रश्न हाल ही में प्रदाश्री पुरस्कार विजेता कमला पुजारी का निधन हुआ है वे कहाँ की थीं ?

उत्तर ओडिशा

प्रश्न हाल ही में 2023 में सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन में कौन शीर्ष पर रहे हैं?

उत्तर विराट कोहली

प्रश्न केंद्र सरकार ने हाल ही में कहाँ एक नए सैन्य एयरबेस को मंजूरी दी है ?

उत्तर लक्षद्वीप

प्रश्न हाल ही में DMRC ने किस देश के सहयोग से ई वेस्ट रीसाइक्लिंग बॉक्स सुविधा का उद्घाटन किया है ?

उत्तर जापान

प्रश्न हाल ही में UNESCO के 46वें विश्व धरोहर सत्र की मेजबानी कौन कर रहा है?

उत्तर नई दिल्ली

प्रश्न किसे हाल ही में ‘मोटोजीपी इंडिया’ के ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त हुए हैं ?

उत्तर शिखर धवन

प्रश्न हाल ही में केंद्रीय मंत्री रिजजू ने कहाँ ‘लोक संवर्धन पर्व’ का उद्घाटन किया है ?

उत्तर दिल्ली

प्रश्न किस राज्य सरकार ने हाल ही में मुस्लिम विवाह और तलाक पंजीकरण अधिनियम को निरस्त कर दिया है ?

उत्तर असम

Related Articles