Home August 2024 Current affairs

Current affairs

Current affairs 16 August 2024

by shushil
Current Affairs 11th October 2023

प्रश्न. हाल ही में भारत में प्रतिवर्ष किस तिथि को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाया जाता है?

उत्तर: 14 अगस्त

प्रश्न. हाल ही में कौन 14 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में ‘अमृत उद्यान’ ग्रीष्मकालीन वार्षिक 2024 का उद्घाटन करेंगी?

उत्तर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

प्रश्न. हाल ही में कहाँ के उपराष्‍ट्रपति ‘मोहम्मद जवाद जरीफ’ ने नियुक्ति के 11 दिन बाद ही त्यागपत्र दे दिया है?

उत्तर: ईरान

प्रश्न. हाल ही में भारत किस तिथि को पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस‘टचिंग द लाइव्स व्हाइल टचिंग द मून’ थीम के साथ मनाएगा?

उत्तर: 23 अगस्त

प्रश्न. हाल ही में किसने अपनी पहली लंबी दूरी तक मार करने वाली ‘ग्‍लाईड बम फलाईट-गौरव’ का सफल परीक्षण किया है।

उत्तर: डीआरडीओ

प्रश्न. हाल ही में किसने ‘इज़राइल’ को लड़ाकू जेट और हवा से हवा में मार करने वाली उन्नत मिसाइलों सहित 20 बिलियन डॉलर के हथियार की बिक्री को मंजूरी दी है?

उत्तर: अमरीका

प्रश्न. हाल ही में भारतीय वायु सेना ने 13 अगस्त को किस बहुपक्षीय हवाई युद्ध अभ्यास की मेज़बानी की है?

उत्तर: ‘एक्स तरंग शक्ति’

प्रश्न. हाल ही में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहाँ में ‘हज आवेदन-2025’ और ‘जियो पारसी योजना’ पोर्टल का शुभारंभ किया है?

उत्तर: नई दिल्ली

Related Articles