प्रश्न हाल ही मे किस देश का योगदान भारत के कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) में जुलाई-सितंबर तिमाही में लगभग 50% रहा?
उत्तर सिंगापुर
प्रश्न हाल ही में भारत के औषधि उद्योग का कब तक 130 अरब डॉलर होने अनुमान है?
उत्तर वर्ष 2030 तक
प्रश्न हाल ही में मरुस्थलीकरण से निपटने हेतु UNCCD COP16, किस देश द्वारा आयोजित अब तक की सबसे बड़ी बहुपक्षीय सम्मेलन है?
उत्तर सऊदी अरब
प्रश्न हाल ही में संयुक्त अभ्यास “हरिमौ शक्ति” भारत और किस देश में क्रमश: आयोजित किया जाता है?
उत्तर मलेशिया
प्रश्न हाल ही में कौन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के सबसे युवा अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं?
उत्तर जय शाह
प्रश्न हाल ही में कहां एक शिल्प विनियमन पहल का आयोजन किया गया?
उत्तर श्रीनगर में
प्रश्न हाल ही में 01 दिसंबर को आयोजित “विश्व AIDS दिवस” थीम क्या है:?
उत्तर “सही राह अपनाना: मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार!”
प्रश्न हाल ही में भारत ने नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स (NRI), 2024 में कौन सा स्थान हासिल किया है?
उत्तर 49वां
प्रश्न हाल ही में 5G सेवाओं की शुरुआत से भारत की मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड रैंकिंग 118वें से बढ़कर किस स्थान पर पहुँच गई है ?
उत्तर 15वें
प्रश्न हाल ही में केंद्र सरकार ने देश भर में लोक कला और संस्कृति के संरक्षण हेतु कितने “क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्रों” की स्थापना की है?
उत्तर 07