Current affairs 17 January 2025

by shushil
Current Affairs 2nd December 2023

प्रश्न किस देश ने दुनिया का सबसे शक्तिशाली हाइड्रोजन ईंधन चालित ट्रेन इंजन बनाया है?

उत्तर भारत

प्रश्न हाल ही में कौन-सी राज्य सरकार आपातकाल के दौरान जेल गये लोगों को 20,000 रुपये मासिक देगी?

उत्तर ओड़िशा

प्रश्न हाल ही में किसके द्वारा ‘अभ्यास डेविल स्ट्राइक’ आयोजित किया गया है ?

उत्तर भारतीय सशस्त्र बल

प्रश्न हाल ही में भारत ने किस देश के साथ मिलकर साल 2026 को संस्कृति, पर्यटन और एआई के लिए ‘दोहरा वर्ष’ घोषित किया है?

उत्तर स्पेन

प्रश्न हाल ही में जनवरी 2025 में, पिक्सेल किस देश की पहली निजी कंपनी बन गई है जिसके पास उपग्रहों का अपना समूह है?

उत्तर भारत

प्रश्न हाल ही में उत्तर प्रदेश के किस शहर में ‘काशी तमिल संगमम’ चरण 3 शुरू होगा?

उत्तर वाराणसी

प्रश्न हाल ही में दिसंबर 2024 में, भारत का वस्तु निर्यात लगभग 1 प्रतिशत घटकर कितना बिलियन डॉलर हो गया है?

उत्तर 38.01 बिलियन डॉलर

प्रश्न किस राज्य में ‘गान-नगाई-2025’ का भव्य आयोजन हुआ है?

उत्तर मणिपुर

प्रश्न हाल ही में कहां फ्यूचर मिनरल्‍स फोरम 2025 आयोजित हुआ है?

उत्तर रियाद

प्रश्न हाल ही में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का कौन सा सत्र पटना में आयोजित किया जाएगा ?

उत्तर 85वां

Related Articles