प्रश्न -हाल ही में किस देश द्वारा पहला कंप्यूटिंग क्वांटम आधारित नेटवर्क टेलीकॉम लिंक प्रारंभ किया?
उत्तर- नई दिल्ली (भारत )अश्वनी वैष्णव के द्वारा
प्रश्न – हाल ही में एसएसएफ विश्वकप राइफल और पिस्टल 2023 में भारत का कौन सा स्थान रहा है?
उत्तर- दूसरा स्थान
प्रथम स्थान- चीन
भाग- (33 देश में 325 निशानेबाज ने)
प्रश्न – हाल ही में किस देश ने स्टार क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी का खिताब जीता है?
उत्तर- दोहा (कतर)
प्रश्न -हाल ही में किस देश में रहा सिनियाह द्वीप (Siniyah Island) प्राचीनतम शहर की खोज की गई है?
उत्तर- संयुक्त अरब अमीरात(पुराने मोती के शहर की)
प्रश्न -हाल ही में दुनिया का पहला “3डी प्रिंटेड रॉकेट” सफलतापूर्वक कौन सा लांच हुआ है?
उत्तर- टेरान1 (कैलिफ़ोर्निया कंप )
प्रश्न -हाल ही में किस देश ने कृत्रिम लक्ष्य पर सुपरसोनिक एंटी-शिप मिसाइलें दागीं है?
उत्तर- रूस (रक्षा मंत्रालय )
प्रश्न -हाल ही में इनोसेंट का निधन हुआ है वह कौन थे?
उत्तर- मलयालम अभिनेता
प्रश्न -हाल ही में एनडीटीवी ने किसे कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है?
उत्तर- यूके सिंहा
प्रश्न -हाल ही में टीसीएस के नए सीईओ किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर- के कृति वासन
प्रश्न -किस देश के प्रधानमंत्री ने देशव्यापी विरोध के बाद सुधारों को स्थगित करने की घोषणा की है?
उत्तर- इजरायल (प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू)
प्रश्न -हाल ही में गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा गुफाओं तक तैर कर एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले पहले व्यक्ति कौन बने?
उत्तर- कृष्ण प्रकाश आईपीएस अधिकारी
प्रश्न -हाल ही में भारत और अफ्रीकी देशों का नौ दिवसीय सैन्य अभ्यास कहां आयोजित हुआ?
उत्तर-पुणे
प्रश्न -हाल ही में किस आईआईटी ने दूध में मिलावट के पता लगाने के लिए उपकरण का आविष्कार किया है?
उत्तर- IIT Madras
प्रश्न -हाल ही में किसने लद्दाख साहित्य सम्मेलन का के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किए हैं?
उत्तर- बीडी मिश्रा [लेफ्टिनेंट गवर्नर ब्रिगेडियर (डॉक्टर)]
प्रश्न -हाल ही में विश्व बैंक ने असम राज्य के बाढ़ प्रबंधन योजना के लिए कितने मिलियन डॉलर की रीड मंजूरी दी है?
उत्तर- 108 मिलियन डॉलर
प्रश्न- ग्रीन पोर्ट और शिपिंग में भारत के पहले राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र कहां स्थापित हुआ?
उत्तर- गुरुग्राम (हरियाणा)
प्रश्न- हाल ही में अमित शाह ने भगवान बसवेश्वर और नादप्रभु केम्पेगौड़ा की मूर्ति का अनावरण कहां किया है?
उत्तर- बेंगलुरु में
प्रश्न -हाल ही में किस देश द्वारा पहला “क्वांटम कंप्यूटिंग” आधारित नेटवर्क टेलीकॉम लिंक प्रारंभ किया?
उत्तर- नई दिल्ली भारत ( अश्वनी वैष्णव के द्वारा)
प्रश्न -हाल ही में किस देश ने एशियाई बिलियर्ड्स -2023का खिताब जीता है?
उत्तर- भारत (दोहा पंकज आडवाणी)
प्रश्न -सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने के बाद न्यूयॉर्क में स्थित किस बैंक को भी बंद कर दिया गया है?
उत्तर-सिग्नेचर बैंक
प्रश्न -हाल ही में किस दूसरी G20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक हाल ही में कहां संपन्न हुई है?
उत्तर – चेन्नई (तमिलनाडु)
प्रश्न -हाल ही में रहासिनीयाह द्वीप किस देश में स्थित है?
उत्तर – UAE
प्रश्न – हाल ही में किस देश ने “कंट्री रिपोर्ट ऑन हुमन राइट्स प्रेक्टिस” हाल ही में लांच हुई है?
उत्तर – अमेरिका
प्रश्न 9- भोपाल में आयोजित सरबजोत सिंह ने ISSF विश्व कप में पुरुषों की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है?
उत्तर – स्वर्ण पदक
प्रश्न- शहरी फिल्म महोत्सव का उद्घाटन कहां किया गया है?
उत्तर- नई दिल्ली
हमारे फेसबुक और ट्विटर पेज को फॉलो करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें-
https://www.facebook.com/basicshikshakhabar.in
https://twitter.com/basicshiks26791