Home Current Affairs2023 Current Affairs 1st April 2023

Current Affairs 1st April 2023

by sanjoo
Current Affairs 1st December 2023

प्रश्नहाल ही में किस राज्य का 100 फीसदी रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हुआ है?

उत्तर – हरियाणा (पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल)

प्रश्न- हाल ही में ‘नेशनल’ मेरीटाइम वीक’ कब से शुरू हुआ है?

उत्तर –  30 मार्च

प्रश्न – हाल ही में “हीरो मोटोकॉर्प “के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में किसे  नियुक्त किया गया है?

उत्तर – निरंजन गुप्ता

प्रश्न- हाल ही में  टाटा पावर ने किसे फिर से अपना ‘एमडी व सीईओ’ नियुक्त किया है?

उत्तर – प्रवीर सिन्हा

प्रश्न-  हाल ही में कौन सा शहर ‘The Africa-India Field Training Exercise’ AFINDEX-2023 के दूसरे संस्करण का मेजबान है?

उत्तर – पुणे

प्रश्न- हाल ही में नासा के ‘मून टू मार्स प्रोग्राम’ के पहले प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया?

उत्तर – अमित क्षत्रिय (रोबोटिक्स इंजीनियर)

प्रश्न- हाल ही में टाटा पावर ने किसे फिर से अपना एमडी व सीईओ नियुक्त किया है?

उत्तर – प्रवीर सिन्हा

प्रश्न- हाल ही में किस ने अपनी पहली पुस्तक “Why Can’t Elephants be Red”कौन लिखा है?

उत्तर – Vani Tripathi

प्रश्न- हाल ही में किस राज्य सरकार ने ब्लैक डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की है?

उत्तर –  तेलंगाना

प्रश्न- आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरीमनी किस स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा?

उत्तर – नरेंद्र मोदी स्टेडियम

प्रश्न- हाल ही में ‘आर्टन कैपिटल्स’ द्वारा जारी  ‘पासपोर्ट इंडेक्स ‘के शीर्ष पर कौन सा देश है?

उत्तर -संयुक्त अरब अमीरात

प्रश्न- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश कौन बने है?

उत्तर – जस्टिस रमेश सिन्हा

प्रश्न- भारतीय नौसेना का पहला प्रशिक्षण स्क्वाड्रन (First Training Squadron) कहाँ स्थित है?

उत्तर – कोच्चि भारतीय नौसेना

प्रश्न- हाल ही में “विश्व बैकअप दिवस “कब मनाया गया है?

उत्तर – 31 मार्च

प्रश्न- हाल ही में उत्तर प्रदेश में कहां से” रेशम उत्पादन मेले” का उद्घाटन किया गया है?

उत्तर – गोरखपुर

प्रश्न- हाल ही में सूर्य के द्रव्यमान से 33 अरब गुना बड़ा’ ब्लैक होल ब्लैक ‘होल की खोज किसने की?

उत्तर -ब्रिटेन और जर्मनी

प्रश्न- भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन किस नाम से संचालित की जाएगी?

उत्तर -वंदे मेट्रो

 

हमारे फेसबुक और ट्विटर पेज को फॉलो करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें-

https://www.facebook.com/basicshikshakhabar.in
https://twitter.com/basicshiks26791

Related Articles