Current Affairs 1st April 2023

प्रश्नहाल ही में किस राज्य का 100 फीसदी रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हुआ है?

उत्तर – हरियाणा (पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल)

प्रश्न- हाल ही में ‘नेशनल’ मेरीटाइम वीक’ कब से शुरू हुआ है?

उत्तर –  30 मार्च

प्रश्न – हाल ही में “हीरो मोटोकॉर्प “के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में किसे  नियुक्त किया गया है?

उत्तर – निरंजन गुप्ता

प्रश्न- हाल ही में  टाटा पावर ने किसे फिर से अपना ‘एमडी व सीईओ’ नियुक्त किया है?

उत्तर – प्रवीर सिन्हा

प्रश्न-  हाल ही में कौन सा शहर ‘The Africa-India Field Training Exercise’ AFINDEX-2023 के दूसरे संस्करण का मेजबान है?

उत्तर – पुणे

प्रश्न- हाल ही में नासा के ‘मून टू मार्स प्रोग्राम’ के पहले प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया?

उत्तर – अमित क्षत्रिय (रोबोटिक्स इंजीनियर)

प्रश्न- हाल ही में टाटा पावर ने किसे फिर से अपना एमडी व सीईओ नियुक्त किया है?

उत्तर – प्रवीर सिन्हा

प्रश्न- हाल ही में किस ने अपनी पहली पुस्तक “Why Can’t Elephants be Red”कौन लिखा है?

उत्तर – Vani Tripathi

प्रश्न- हाल ही में किस राज्य सरकार ने ब्लैक डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की है?

उत्तर –  तेलंगाना

प्रश्न- आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरीमनी किस स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा?

उत्तर – नरेंद्र मोदी स्टेडियम

प्रश्न- हाल ही में ‘आर्टन कैपिटल्स’ द्वारा जारी  ‘पासपोर्ट इंडेक्स ‘के शीर्ष पर कौन सा देश है?

उत्तर -संयुक्त अरब अमीरात

प्रश्न- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश कौन बने है?

उत्तर – जस्टिस रमेश सिन्हा

प्रश्न- भारतीय नौसेना का पहला प्रशिक्षण स्क्वाड्रन (First Training Squadron) कहाँ स्थित है?

उत्तर – कोच्चि भारतीय नौसेना

प्रश्न- हाल ही में “विश्व बैकअप दिवस “कब मनाया गया है?

उत्तर – 31 मार्च

प्रश्न- हाल ही में उत्तर प्रदेश में कहां से” रेशम उत्पादन मेले” का उद्घाटन किया गया है?

उत्तर – गोरखपुर

प्रश्न- हाल ही में सूर्य के द्रव्यमान से 33 अरब गुना बड़ा’ ब्लैक होल ब्लैक ‘होल की खोज किसने की?

उत्तर -ब्रिटेन और जर्मनी

प्रश्न- भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन किस नाम से संचालित की जाएगी?

उत्तर -वंदे मेट्रो

 

हमारे फेसबुक और ट्विटर पेज को फॉलो करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें-

https://www.facebook.com/basicshikshakhabar.in
https://twitter.com/basicshiks26791