प्रश्न- “वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2023” में भारत कौन से स्थान पर है?
उत्तर- 161वें स्थान
प्रश्न- शताब्दी पुरुष (मैन ऑफ द सेंचुरी) की उपाधि से किसे सम्मानित किया गया?
उत्तर- पंडित रामकिशन
प्रश्न- दिल्ली सरकार ने “धूल प्रदूषण” को कम करने के लिए कौन सी योजना शुरू की?
उत्तर- ग्रीष्मकालीन कार्य योजना
प्रश्न- “बाफ्टा फेलोशिप” 2023 किसे मिलेगी?
उत्तर- मीरा स्याल (भारतीय मूल की अभिनेत्री)
प्रश्न- फिल्म/टेलीविजन में योगदान के लिए “ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स” द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार कौन सा है?
उत्तर- BAFTA [बाफ्टा] (ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स)
प्रश्न- “फूड कॉन्क्लेव 2023” का आयोजन किया गया है?
उत्तर- हैदराबाद
प्रश्न- 20 एंगेजमेंट ग्रुप की बैठक कहां हुई थी?
उत्तर- लक्षद्वीप
प्रश्न- भारत का पहला केबल स्टे रेल ब्रिज (अंजी खड्ड) कहां बनकर तैयार हुआ है?
उत्तर- अंजी नदी (जम्मू-कश्मीर)
प्रश्न- UGC ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों में संकाय सदस्यों को नियुक्त करने के लिए कौन-सा पोर्टल तैयार किया है?
उत्तर- CU चयन पोर्टल (CU-Chayan Portal)
प्रश्न- “Young Leaders Program” का आयोजन किसने किया?
उत्तर- फ्रांस इंडिया फाउंडेशन ने
प्रश्न- पहला “आसियान-भारत समुद्री अभ्यास” कहाँ में शुरू हुआ?
उत्तर- सिंगापुर
प्रश्न- हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने “नमो मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट” का उद्धघाटन कहाँ किया?
उत्तर- सिलवासा
प्रश्न- हाल ही में दुबई में “अरेबियन ट्रैवल मार्केट” का कौन सा संस्करण शुरू हुआ?
उत्तर- 30वें संस्करण
हमारे वॉट्स्ऐप ,फेसबुक और ट्विटर पेज को फॉलो करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें-
https://www.facebook.com/basicshikshakhabar.in
https://twitter.com/basicshiks26791