प्रश्न- वैश्विक पवन दिवस 2023 / विश्व पवन दिवस 2023 कब मनाया गया?
15 जून
प्रश्न- महिला 20 (डब्ल्यू-20) शिखर सम्मेलन कहाँ शुरू हुआ?
महाबलीपुरम (चेन्नई)
प्रश्न- पहली बार हिंदू अमेरिकी शिखर सम्मेलन आयोजित कहाँ किया गया?
यूएस कैपिटल में
प्रश्न- सरकार किसके लिए मानव विकास सूचकांक तैयार करने की योजना बना रही है?
विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के(पीवीटीजी)
प्रश्न- मध्य प्रदेश का कौन सा जिला राज्य का दूसरा “हर घर जल जिला” बन गया है?
निवाड़ी
प्रश्न- 2023 इकबाल मसीह पुरस्कार बाल श्रम उन्मूलन के लिए किसे प्रदान किया गया?
ललिता नटराजन
प्रश्न- 2023 में पहली बार फ्रांस में एनेसी इंटरनेशनल एनिमेशन फेस्टिवल (AIAF) में कौन भाग लेगा?
भारत
प्रश्न- तेलंगाना की पांच इमारतों और संरचनाओं को कौन से पुरस्कार के लिए चुना गया है?
‘अंतर्राष्ट्रीय ग्रीन ऐप्पल पुरस्कार’ (सुंदर इमारतों के लिए)
प्रश्न- फोर्ब्स की ‘द ग्लोबल 2000’-2023 की सूची में एनटीपीसी कौन सी रैंक पर पहुंच गया है?
433वीं रैंक
प्रश्न- विश्व रक्तदाता दिवस 2023 कब मनाया गया?
14 जून
प्रश्न- दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की कौन कौन सी दो फिल्मों को डब्ल्यूएचओ के हेल्थ फॉर ऑल फिल्म फेस्टिवल 2023 में सम्मानित किया गया?
- वन इन 36 मिलियन: स्टोरी ऑफ़ चाइल्डहुड लीड पॉइज़निंग इन बांग्लादेश
- व्हेन क्लाइमेट चेंज टर्न्स वायलेंट
प्रश्न- ‘अरुणपोल ऐप’ किसने लॉन्च किया?
पेमा खांडू (मुख्यमंत्री अरुणाचल प्रदेश)
प्रश्न- हाल ही में शनि के उस चंद्रमा का क्या नाम है जहां फॉस्फोरस पाया गया था ?
एन्सेलेडस
प्रश्न- हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका में पहले हिंदू – अमेरिकी शिखर सम्मेलन में किसने भाग लिया हैं ?
नरेंद्र मोदी
प्रश्न- हाल ही में विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस पहली बार कब मनाया गया था ?
2006
प्रश्न- हाल ही में किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश ने लंबित पानी के बिलों के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम की घोषणा की है ?
दिल्ली
प्रश्न- हाल ही में कॉर्मैक मैक्कार्थी , पुलित्जर पुरस्कार विजेता उपन्यासकार का हाल ही में निधन हो गया । कॉर्मैक मैककार्थी के किस काम को फिक्शन के लिए पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ?
द रोड
प्रश्न- NHPC लिमिटेड में निदेशक ( कार्मिक ) के रूप में हाल ही में किसने कार्यभार संभाला है ?
उत्तम लाल
प्रश्न- हाल ही में G20 डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप ( DEWG ) की तीसरी बैठक किस शहर में संपन्न हुई ?
पुणे
प्रश्न- हाल ही में IIAS वार्षिक सम्मेलन 2025 कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
कोच्चि
प्रश्न- हाल ही में वित्त वर्ष 2022-23 में कौन सा देश भारतीय समुद्री भोजन का सबसे बड़ा आयातक था ?
संयुक्त राज्य अमेरिका
प्रश्न- हाल ही में 15 से 17 जून तक G20 कृषि मंत्रिस्तरीय बैठक कहाँ होगी ?
हैदराबाद
हमारे वॉट्स्ऐप ,फेसबुक और ट्विटर पेज को फॉलो करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें-
https://www.facebook.com/basicshikshakhabar.in
https://twitter.com/basicshiks26791