Current Affairs 4th July 2023

प्रश्न- भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत स्टार्टअप-20 शिखर सम्मेलन 3 जुलाई को कहाँ शुरू हुआ?

उत्तर- गुरुग्राम (हरियाणा)

प्रश्न- अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस 2023 कब मनाया गया?

उत्तर- 3 जुलाई

प्रश्न- यूएई-भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ?

उत्तर- अबू धाबी में

प्रश्न- तीन साल के लिए भारत के सॉलिसिटर जनरल के रूप में फिर से किसे नियुक्त किया गया?

उत्तर- तुषार मेहता

प्रश्न- 6G अलायन्स किसने लांच किया?

उत्तर- अश्विनी वैष्णव (टेलीकॉम मंत्री)

प्रश्न- एशियाई मिश्रित युगल चैम्पियनशिप किसने जीती?

उत्तर- भारतीय जोड़ी दीपिका पल्लीकल और हरिंदरपाल सिंह संधू ने

प्रश्न- बाल संरक्षण, सुरक्षा और बाल कल्याण पर क्षेत्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किसने किया?

उत्तर- स्मृति ईरानी (केंद्रीय मंत्री)

प्रश्न- अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ ने आषाढ़ पूर्णिमा को कौन से दिवस के रूप में मनाया?

उत्तर- धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस

प्रश्न- भारत के पहले घरेलू स्तर पर विनियमित कार्बन बाजार के गठन को किसके द्वारा मंजूरी दी गई?

उत्तर- भारत सरकार द्वारा

प्रश्न- अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती कब मनाई जाएगी?

उत्तर- 4 जुलाई

प्रश्न- 108वें जेडएसआई दिवस के लिए तीन दिवसीय उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किसने किया?

उत्तर- भूपेन्द्र यादव (केंद्रीय मंत्री)

प्रश्न- विदेशी श्रमिकों के लिए ‘डिजिटल खानाबदोश रणनीति’ किसने शुरू की?

उत्तर- कनाडा ने

 

 

हमारे वॉट्स्ऐप ,फेसबुक और ट्विटर पेज को फॉलो करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें-

https://www.facebook.com/basicshikshakhabar.in
https://twitter.com/basicshiks26791

https://chat.whatsapp.com/JY1nv183jemIS9TzlUMAjY