प्रश्न – अंडे का शहजादा ‘ मुहावरे का सही अर्थ है
उत्तर- अनुभवहीन व्यक्ति
प्रश्न – ‘ अंडे सेना ‘ मुहावरे का सही अर्थ है
उत्तर- घर में बेकार बैठना
प्रश्न – ‘ अक्ल पर पत्थर पड़ना’ मुहावरे का अर्थ है
उत्तर- बुद्धि भ्रष्ट होना
प्रश्न – ‘ अंग – अंग फूले न समाना’ मुहावरे का सही अर्थ है
उत्तर- बहुत आनंदित होना
प्रश्न – ‘आंख की किरकिरी होना’ मुहावरे का सही अर्थ है
उत्तर- अप्रिय लगना
प्रश्न – ‘अंधे को दीपक दिखाना’ मुहावरे का अर्थ है
उत्तर- ना समझ को उपदेश देना
प्रश्न – ‘अदृश्य शत्रु ‘ महावरे का अर्थ है
उत्तर- आस्तीन का सांप
प्रश्न – ‘आंख का काजल चुराना’ मुहावरे का सही अर्थ है
उत्तर- सामने या पास की वस्तु चुरा लेना
प्रश्न – ‘अंजर पंजर ढीले करना’ – मुहावरे का सही अर्थ है
उत्तर- बुरी तरह मारना
प्रश्न – ‘आधा तीतर आधा बटेर होना’ का अर्थ है
उत्तर- छोटा बड़ा होना
प्रश्न – ‘अपनी खिचड़ी अलग पकाना’ ‘ मुहावरे का सही अर्थ है
उत्तर- सबसे अलग रहना
प्रश्न – ‘अरण्य रोदन ‘ -मुहावरे का अर्थ है
उत्तर- निरर्थक
प्रश्न – ‘ऊंट के मुंह में जीरा ‘ मुहावरे का अर्थ है
उत्तर- बहुत अधिक खाने वाले को बहुत कम देना
प्रश्न – ‘कागजी घोड़े दौड़ाना ‘ मुहावरे का अर्थ है
उत्तर- व्यर्थ की लिखा -पढ़ी करना
‘प्रश्न – ‘ गुड गोबर कर देना ‘ महावरे का सही अर्थ है
बना बनाया काम बिगाड़ देना
‘प्रश्न – ‘गोद में लड़का शहर भर में ढिंढोरा ‘ मुहावरे का सही अर्थ है
उत्तर- पास में वस्तु रखते हुए चारों ओर खोजना
प्रश्न – ‘थोथा चना बाजे घना ‘ मुहावरे का सही अर्थ है
उत्तर- दिखावा बहुत करना परंतु सार ना होना
प्रश्न – ‘तन पर नहीं लत्ता ,पान खाए अलबत्ता ‘ का अर्थ है
उत्तर- झूठा दिखावा करना
प्रश्न – ‘गरीब के घर में गुणवान व्यक्ति ‘ मुहावरे का सही अर्थ है
उत्तर- गुदड़ी का लाल
प्रश्न – ‘आग लगने पर कुआं खोदना -लोकोक्ति का सही अर्थ है
उत्तर- संकट के समय बचाव के लिए सोचना
प्रश्न – ‘आंख व दीदा काढ़े मसीदा ‘ लोकोक्ति का सही अर्थ है
उत्तर- योग्यता न रहने पर भी काम करने की शेखी भरना
प्रश्न – ‘आए थे हरि भजन को ,ओटन लगे कपास ‘ लोकोक्ति का सही अर्थ है
उत्तर- वांछित कार्य को छोड़कर अन्य कार्य में लग जाना
प्रश्न – ‘अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता ‘ लोकोक्ति का सही अर्थ है
उत्तर- अकेला व्यक्ति शक्तिशाली नहीं होता
प्रश्न – ‘अंधों में काना राजा ‘ लोकोक्ति का अर्थ है
उत्तर- गुणहीनो के बीच एक गुणवान व्यक्ति
प्रश्न – ‘अपने मरे बिना स्वर्ग नहीं दिखता ‘ लोकोक्ति का अर्थ है
उत्तर- स्वयं प्रयत्न करने पर ही काम बनता है
प्रश्न – ‘आग लगने पर कुआं खोदना ‘ लोकोक्ति का अर्थ है
उत्तर- विपत्ति आ जाने पर तुरंत समाधान खोजना
प्रश्न – ‘ छछूंदर के सिर में चमेली का तेल ‘ का अर्थ है
उत्तर- अयोग्य व्यक्ति का अच्छा पद मिलना
प्रश्न – ‘कहां राजा भोज , कहां गंगू तेली ‘ लोकोक्ति का अर्थ है
उत्तर- विशिष्ट और सामान्य व्यक्ति की तुलना
प्रश्न – ‘ काला अक्षर भैंस बराबर ‘ लोकोक्ति का सही अर्थ है
उत्तर- पढ़ा लिखा ना होना
प्रश्न – ‘ खग जाने खग की भाषा ‘लोकोक्ति का अर्थ है
उत्तर- समान प्रवृत्ति वाले लोग एक -दूसरे को सराहते हैं
प्रश्न – ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे ‘ का अर्थ है
उत्तर- अपनी शर्म छिपाने के लिए व्यर्थ झुंझलाना
प्रश्न – ‘आठ कनौजिया नौ चूहे ‘ लोकोक्ति का अर्थ है
उत्तर- अलगाव की स्थिति
हमारे वॉट्स्ऐप ,फेसबुक और ट्विटर पेज को फॉलो करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें-
https://www.facebook.com/basicshikshakhabar.in
https://twitter.com/basicshiks26791