Current Affairs 4th August 2023

प्रश्न- “आदि पेरुक्कू उत्सव” कब मनाया जाता है?

उत्तर- 3 अगस्त

प्रश्न- “आदि पेरुक्कू उत्सव” किस राज्य से सम्बंधित है?

उत्तर- तमिलनाडु

प्रश्न- आदि पेरुक्कू को और किस नाम से भी जाना जाता है?

उत्तर- पथिनेट्टम पेरुक्कू के

प्रश्न- भारत इंटरनेट उत्सव कबसे मनाया जाएगा?

उत्तर- 7 अगस्त

प्रश्न- ई-केयर पोर्टल क्यों लॉन्च किया गया?

उत्तर- विदेश में मरने वाले भारतीयों के अवशेषों के हस्तांतरण की सुविधा के लिए

प्रश्न- एफबीआई का विशेष प्रभारी एजेंट किसे नियुक्त किया गया?

उत्तर- शोहिनी सिन्हा को (भारतीय-अमेरिकी)

प्रश्न- भारत के लोक और जनजातीय अभिव्यक्तियों के राष्ट्रीय उत्सव “उत्कर्ष” का उद्घाटन किसने कब और कहाँ किया?

उत्तर- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 03 अगस्त 2023 को भोपाल में

प्रश्न- भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) ने, आकाश का पहला रेडियो फ्रीक्वेंसी सीकर किसको सौपा?

उत्तर- डीआरडीओ को

प्रश्न- विश्व स्तनपान सप्ताह कब से कब तक मनाया जाता है?

उत्तर- 1 से 7 अगस्त

प्रश्न- संसद ने हाल ही में कौन सा विधेयक पारित किया?

उत्तर- खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2023

प्रश्न- सरकार द्वारा किसके लिए अनिवार्य गुणवत्ता मानदंड लागू किए गए?

उत्तर- ‘स्मार्ट मीटर’ और ‘वेल्डिंग रॉड्स और इलेक्ट्रोड्स’ के लिए

प्रश्न- ओबीसी के उप-वर्गीकरण की जांच के लिए गठित कौन से आयोग ने राष्ट्रपति को अपनी रिपोर्ट सौंपी?

उत्तर- रोहिणी आयोग ने

प्रश्न- रोहिणी आयोग की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर- अक्टूबर 2017

प्रश्न- इंग्लैंड के किस खिलाडी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की?

उत्तर- स्टुअर्ट ब्रॉड ने

प्रश्न- यूनेस्को ने किस शहर को ‘विरासत खतरे की सूची’ में जोड़ने की सिफारिश की?

उत्तर- वेनिस को

 

हमारे वॉट्स्ऐप और फेसबुक पेज को फॉलो करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें-

https://www.facebook.com/basicshikshakhabar.in

https://chat.whatsapp.com/JY1nv183jemIS9TzlUMAjY