Q1- किस राज्य में गांव के लोग मिट्टी के घरों, जिनकी छतें कटीली झाड़ियों की बनी होती हैं?
Ans- राजस्थान
Q2- किस क्षेत्र के लोग अपने घरों की पुताई गोबर से करते हैं क्योंकि उसमें कीड़ा नहीं लगते है?
Ans- राजस्थान
Q3- पत्थर के दो मंजिले मकान बनाए जाते हैं नीचे की मंजिल पर जरूरत का सामान और जानवरों को रखते हैं ऐसे घर किस राज्य में बनते हैं?
Ans- लद्दाख
Q4-‘ एस्किमो ‘ प्रजाति के लोग कहां निवास करते हैं?
Ans- इग्लू हाउस
Q5- किस राज्य में ग्रामीण अपने घरों में बहुत मोटी दीवारें बनाते हैं जो मिट्टी से सनी होती है घरों की छतें कटीली झाड़ियों से बनी होती है इस क्षेत्र में बारिश बहुत कम होती है और बहुत गर्मी भी होती है?
Ans- राजस्थान
Q6- कश्मीर में ‘डोंगा ‘ का क्या अर्थ है?
Ans- एक प्रकार की नाव
Q7- ‘हाउसबोट’ में’ जो नक्काशी बनी होती है उसे क्या कहते हैं?
Ans-खत्मबंद
Q8- कश्मीर में ‘शिकारा नाव ‘किसके लिए प्रयोग होती है?
Ans- घूमने के लिए
Q9- कश्मीर में ‘हाउसबोट नाव ‘ किसके लिए प्रयोग होती है?
Ans- टूरिस्ट के लिए
Q10- हाउसबोट की लंबाई चौड़ाई कितनी होती है?
Ans- 80 फुट लंबाई 8-9 फुट चौड़ाई
Q11- बिना नक्काशी वाले हाउसबोट जो कश्मीर में पाए जाते हैं उन्हें क्या कहते हैं?
Ans- डोंग
Q12- कश्मीर में मकान की खिड़कियां बाहर की ओर उभरी होती हैं?
Ans- डब
Q13- कश्मीर में चाय को क्या कहते हैं?
Ans- कहवा (इलायची और बादाम डालकर बनाया जाता है)
Q14- हमारे देश के किस क्षेत्र के लोगों के रहने के लिए बने बड़े तिकोने टेंटो को ‘रेबो’ कहते हैं तथा जानवरों के रहने के स्थान को ‘लेखा’ कहा जाता है?
Ans- लेह और लद्दाख
Q15- किस सामग्री से बने घर सर्दी और गर्मी दोनों मौसमों के लिए उपयुक्त होते हैं?
Ans- लकड़ी
Q16- कश्मीर में बकरी को कहां रखते हैं?
Ans- बाड़ा में
Q17- ऐसे क्षेत्र जहां बहुत वर्षा होती है यहां घर जमीन घर जमीन से लगभग ‘ 10 से 12 ‘ फुट ऊंचे बने होते हैं यह मजबूत बांस के खंभों पर बने होते हैं यह घर अंदर से भी लकड़ी के बने होते हैं ऐसे घर कहां पर होते हैं?
Ans- असम
Q18- श्रीनगर के घरों में लकड़ी की बनी विशेष खिड़कियां क्या कहलाती है?
Ans- डब और महराब
Q20- ‘चांगपा’ जनजाति किस राज्य में निवास करती है?
Ans- लद्दाख
Q21- ‘चांगपा’ जनजाति में कितने लोग रहते हैं?
Ans-5000 लोग
Q22- ‘चांगपा’ जनजाति जो समुद्र तल से 5000 मी की ऊंचाई पर एक मैदानी इलाके में रहते हैं वह इलाका कौन सा है?
Ans- चान्ग थांग
Q23- पहाड़ी इलाकों में सर्द हवाओं से बचने के लिए टेंट का प्रयोग किया जाता है?
Ans- नायलॉन का टेंट
Q24- किस क्षेत्र के लोग गर्मियों में ही फल सब्जियों को सुखा लेते हैं क्योंकि यह ठंडक में नहीं मिलती है?
Ans- लेह और लद्दाख
Q25- किस क्षेत्र के लोग सर्दियों में नीचे की मंजिल पर रहते हैं क्योंकि मोटी मोटी दीवारें लकड़ी के हर्ष और लकड़ी छत ठंडक से बचाती है?
Ans- लेह के लोग
Q26- ‘चांगपा’ जनजाति द्वारा पाले गये बकरियों के बालों से कौन सी साल बनाते हैं?
Ans- पश्मीना शॉल
Q27- पश्मीना साल कितने स्वेटर के बराबर गर्म होती है?
Ans- 6स्वेटर
Q28- ‘ रेवो ‘ के पास ही भेड़ बकरियों को रखने के लिए एक जगह बनी होती है उसे क्या कहते हैं?
Ans- चांगपा लेखा
Q29- ‘सोहना ‘गांव किस राज्य में स्थित है ?
Ans- हरियाणा
Q30- ‘सोहना ‘और दिल्ली के बीच कौन सा शहर स्थित है?
Ans- गुड़गांव
Q31- डेरा गाजी खान किस देश में स्थित है?
Ans- पाकिस्तान
Q32- बर्फ में किस तरह के मकान बनते हैं?
Ans- इग्लू
Q33- ‘डल लेक और झेलम नदी ‘ किस राज्य में है?
Ans- श्रीनगर में
Q34- छत को मजबूत करने हेतु पेड़ों के ताने इस्तेमाल किए जाते हैं और छते समतल होती हैं ऐसे किस राज्य में मकान बनाए जाते हैं?
Ans- लेह में
Q35- किस राज्य के मकान पत्थर और लकड़ी के बने होते हैं?
Ans- मनाली के मकान
पर्यावरण अध्ययन के 45 महत्वपूर्ण प्रश्न (CTET 2023 )(NCERT BASAD EVS)
हमारे वॉट्स्ऐप और फेसबुक पेज को फॉलो करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें-