Current Affairs 13th September 2023

प्रश्न- हाल ही में भारत-ब्रिटेन 12वीं आर्थिक और वित्तीय वार्ता (ईएफडी) कहाँ आयोजित हुई?

उत्तर- नई दिल्ली

Note- मुख्य उद्देश्य भारत और यूके के बीच ज्ञान के आदान-प्रदान, समर्थन और सहयोग को बढ़ाना

प्रश्न- डेनिस ऑस्टिन जिनका हाल ही में निधन हो गया, कौन थे?

उत्तर- पॉवरपॉइंट सॉफ्टवेयर के निर्माता

प्रश्न- दुनिया का सबसे ऊंचा लड़ाकू हवाई क्षेत्र कहाँ और किसके द्वारा बनाया जाएगा?

उत्तर- लद्दाख के न्योमा क्षेत्र में, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा

प्रश्न- ‘सेवा पखवाड़ा’ के दौरान कौन सा अभियान शुरू किया जाएगा?

उत्तर- “आयुष्मान भव”

प्रश्न- पर्यटन मंत्रालय द्वारा कौन सी एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता शुरू की गई?

उत्तर- “भविष्य के लिए पर्यटन”

प्रश्न- किसानों के अधिकारों पर पहली वैश्विक संगोष्ठी का उद्घाटन कब, कहाँ और किसके द्वारा किया गया?

उत्तर- 12 सितंबर 2023 को,  नई दिल्ली में,  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा

प्रश्न- भारत और सऊदी अरब ने किन क्षेत्रों में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?

उत्तर- ऊर्जा, डिजिटलीकरण और निवेश के क्षेत्र में

प्रश्न- इंडोनेशिया मास्टर्स जीतकर दूसरा सुपर 100 खिताब किसने जीता?

उत्तर- किरण जॉर्ज ने

सभी खिताब विजेताओं की लिस्ट-

खिताब विजेता उपविजेता
पुरुष एकल जोनाटन क्रिस्टी चिको ऑरा द्वी वार्डोयो
पुरुष युगल लियो रोली कार्नांडो / डैनियल मार्थिन  हे जिटिंग / जो औदंग
महिला एकल एन से-यंग  कैरोलिना मारिन
महिला युगल लियू शेंगशु / ज़ांग शूशियान यूकी फुकुशिमा / सायका हिरोता
मिश्रित युगल फेंग यांझे / ह्वांग डोंगपिंग  जियांग ज़ेनबांग / वेई याक्सिन

प्रश्न- प्लैटिनम रेटिंग के साथ आईजीबीसी का ‘ग्रीन रेलवे स्टेशन’ प्रमाणन कौन से रेलवे स्टेशन को प्राप्त हुआ?

उत्तर- विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन को

प्रश्न- ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में भारत का प्रतिनिधित्व कौन कर रहे हैं?

उत्तर- केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल

प्रश्न- बांध सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन कब, कहाँ और किसके द्वारा किया जायेगा?

उत्तर- 14 सितंबर को, राजस्थान के जयपुर में, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा

 

हमारे वॉट्स्ऐप और फेसबुक पेज को फॉलो करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें-

https://www.facebook.com/basicshikshakhabar.in

https://chat.whatsapp.com/JY1nv183jemIS9TzlUMAjY