Current Affairs 20th October 2023

प्रश्न- विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर- 20 अक्टूबर

प्रश्न- हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश में कब और किस स्थान पर भारत की पहली क्षेत्रीय रेल, RAPIDX का उद्घाटन करेंगे ?

उत्तर- 20 अक्टूबर को, साहिबाबाद

प्रश्न- विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस 2023 का विषय क्या है?

उत्तर- “बेहतर हड्डियों का निर्माण”

प्रश्न- सबसे तेज 26 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन बन गया?

उत्तर- विराट कोहली

प्रश्न-  पटना में चौथा ‘बिहार कृषि रोडमैप 2023-2028’ किसने लॉन्च किया?

उत्तर- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने

प्रश्न- भारत का पहला तिलापिया पार्वोवायरस कहाँ पाया गया है?

उत्तर- तमिलनाडु में

प्रश्न- आंध्र प्रदेश सरकार कब से पिछड़ा वर्ग जाति जनगणना शुरू करेगी?

उत्तर- 15 नवंबर के आसपास

प्रश्न- प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल्य विकास केंद्र कहाँ लॉन्च किए गए?

उत्तर- महाराष्ट्र में

प्रश्न- केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कब और कितने प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की गई?

उत्तर- 18 अक्टूबर को, चार फीसदी बढ़ोतरी

प्रश्न- लद्दाख में कौन से सेंटर की स्थापना को सरकार ने मंजूरी दी है?

उत्तर- खेलो इंडिया स्टेट एक्सीलेंस सेंटर

प्रश्न- राज्य को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाने के लिए ‘होप इनिशिएटिव’ किस राज्य ने शुरू किया?

उत्तर- पंजाब सरकार ने

प्रश्न- यूपी सरकार द्वारा तीन दिवसीय ‘श्री अन्न महोत्सव’ एवं राज्य स्तरीय बाजरा कार्यशाला का आयोजन कब से कब तक और कहाँ  किया जाएगा?

उत्तर- 27 से 29 अक्टूबर, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ

प्रश्न- मानदंडों के उल्लंघन के लिए आरबीआई द्वारा कौन कौन से बैंको पर जुर्माना लगाया गया?

उत्तर- आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक

प्रश्न- इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी (IDFC) के “IDFC फर्स्ट बैंक” के साथ विलय को मंजूरी किसने दी?

उत्तर- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने

प्रश्न- भारत ने चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्री भेजने का लक्ष्य कब तक रखा?

उत्तर- 2040 तक

प्रश्न- हाल ही में किस संस्थान ने “सस्ते पानी की उच्च लागत” शीर्षक से रिपोर्ट जारी की है ?

उत्तर- WWF

प्रश्न- हाल ही में कौन बांग्लादेश के बाद 2023 में लिम्फैटिक फाइलेरियासिस (LF) को खत्म करने वाला दूसरा देश बन गया हैं?

उत्तर- लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक

प्रश्न- हाल ही में किस देश के शोधकर्ता “समुद्री बादल उज्ज्वलन” की खोज कर रहे हैं ?

उत्तर- आस्ट्रेलिया

प्रश्न- हाल ही में अडाणी ग्रुप का विझिंजम पोर्ट किस राज्य में स्थित है ?

उत्तर- केरल

प्रश्न- हाल ही में राष्ट्रीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी ‘गांधी बुनकर मेला’ किस शहर में शुरू होती है ?

उत्तर- कोलकाता

प्रश्न- हाल ही में झूलाघाट सस्पेंशन ब्रिज किन दो देशों को जोड़ता है ?

उत्तर- भारत और नेपाल

 

हमारे वॉट्स्ऐप और फेसबुक पेज को फॉलो करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें-

https://www.facebook.com/basicshikshakhabar.in

https://chat.whatsapp.com/JY1nv183jemIS9TzlUMAjY