Home Current Affairs2023 Current affairs

Current affairs

Current affairs 31 December 2023

by shushil
Current Affairs 3rd December 2023

प्रश्न  हाल ही में कौन सा मोबाइल भुगतान एप्लिकेशन नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा यूपीआई पर आधारित है ?

उत्तर  BHIM

प्रश्न  हाल ही में भारत के पहले एक्स-रे पोलारिमीटर सैटेलाइट का नाम क्या है जिसे इसरो द्वारा लॉन्च किया जाना है ?

उत्तर  एक्सपोसैट

प्रश्र  हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहाँ BAPS हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं ?

उत्तर  अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात

प्रश्न  हाल ही में भारत की पहली पनडुब्बी पर्यटन सुविधा किस स्थान पर शुरू की जाएगी ?

उत्तर  द्वारका, गुजरात

प्रश्न  X-37B रोबोट अंतरिक्षयान को अपने सातवें मिशन के लिए किस रॉकेट पर लॉन्च किया गया था ?

उत्तर  फाल्कन हेवी

प्रश्न  हाल ही में अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर  विवेक श्रीवास्तव

प्रश्न  हाल ही में इंडियन ऑयल के अगले निदेशक (HR) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर  रश्मि गोविल

प्रश्न  हाल ही में कौन सा अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी स्टार्टअप ISRO के PSLV-C58 XPoSat मिशन के दौरान माइक्रोसैटेलाइट उपप्रणाली का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है ?

उत्तर  ध्रुव स्पेस

प्रश्न  हाल ही में इस्पात उत्पादन में भारत की वर्तमान वैश्विक रैंक क्या है ?

उत्तर  दूसरा

Related Articles