Current affairs

प्रश्न  हाल ही में कौन सा मोबाइल भुगतान एप्लिकेशन नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा यूपीआई पर आधारित है ?

उत्तर  BHIM

प्रश्न  हाल ही में भारत के पहले एक्स-रे पोलारिमीटर सैटेलाइट का नाम क्या है जिसे इसरो द्वारा लॉन्च किया जाना है ?

उत्तर  एक्सपोसैट

प्रश्र  हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहाँ BAPS हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं ?

उत्तर  अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात

प्रश्न  हाल ही में भारत की पहली पनडुब्बी पर्यटन सुविधा किस स्थान पर शुरू की जाएगी ?

उत्तर  द्वारका, गुजरात

प्रश्न  X-37B रोबोट अंतरिक्षयान को अपने सातवें मिशन के लिए किस रॉकेट पर लॉन्च किया गया था ?

उत्तर  फाल्कन हेवी

प्रश्न  हाल ही में अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर  विवेक श्रीवास्तव

प्रश्न  हाल ही में इंडियन ऑयल के अगले निदेशक (HR) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर  रश्मि गोविल

प्रश्न  हाल ही में कौन सा अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी स्टार्टअप ISRO के PSLV-C58 XPoSat मिशन के दौरान माइक्रोसैटेलाइट उपप्रणाली का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है ?

उत्तर  ध्रुव स्पेस

प्रश्न  हाल ही में इस्पात उत्पादन में भारत की वर्तमान वैश्विक रैंक क्या है ?

उत्तर  दूसरा