प्रश्न हाल ही में मार्च 2024 में किस भारतीय नौसेना स्टेशन (INS) पर INAS 334 ‘सीहॉक्स’ को कमीशन किया गया था ?
उत्तर INS इम्फाल
प्रश्न हाल ही में भारतीय सेना किस दिन को राजस्थान के पोखरण में स्वदेशी हथियार प्रणालियों और प्लेटफार्मों के त्रि-सेवा प्रदर्शन का आयोजन कर रही है ?
उत्तर 12 मार्च 2024
प्रश्न हाल ही में सुधा मूर्ति को राष्ट्रपति मुर्मू ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया। उन्हें किस वर्ष में भारत सरकार द्वारा सामाजिक कार्यों के लिए भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था ?
उत्तर 2006
प्रश्न हाल ही में मार्च 2024 में इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स के विजेताओं में से कौन थे ?
उत्तर जोया अख्तर और अस्मा खान
प्रश्न हाल ही में IIST, तिरुवनंतपुरम में भारत सेमीकंडक्टर रिसर्च सेंटर (BSRC) क्षेत्रीय केंद्र और तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (STPI) केंद्रों का उद्घाटन किसने किया हैं ?
उत्तर केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर
प्रश्न किस देश ने सस्टेनेबल सिटी के भीतर नए कला और सांस्कृतिक गंतव्य, इमर्सी का शुभारंभ किया है?
उत्तर संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
प्रश्न हाल ही में 2024 प्रित्ज़कर पुरस्कार किसने जीता, जिसे अक्सर “वास्तुकला का नोबेल” कहा जाता है ?
उत्तर रिकेन यामामोटो
प्रश्न हाल ही में लोम्बोक, इंडोनेशिया के तट पर दुनिया का पहला बड़े पैमाने पर यंत्रीकृत उष्णकटिबंधीय समुद्री शैवाल फार्म किसने लॉन्च किया है ?
उत्तर Sea6 एनर्जी
प्रश्न हाल ही में स्नातक छात्रों के लिए HSBC इंडिया के बिजनेस केस कार्यक्रम का फोकस क्या है ?
उत्तर युवाओं को कैरियर की तैयारी के लिए सशक्त बनाना
प्रश्न हाल ही में सुरक्षा बलों के लिए स्वदेशी विस्फोटक डिटेक्टरों के विकास में कौन सी संस्थाएँ शामिल थीं ?
उत्तर इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL), परमाणु ऊर्जा विभाग (DAE), और DRDO