प्रश्न हाल ही में लोकपाल एवं लोकायुक्त विधेयक 2011 के अनुसार लोकपाल के कार्यालय में एक अध्यक्ष और अधिकतम संख्या कितनी होगी ?
उत्तर 8 सदस्य
प्रश्न हाल ही में यूरोप में प्लेग पीड़ितों का अब तक का सबसे बड़ा सामूहिक दफ़नाना कहाँ खोजा गया है ?
उत्तर नूर्नबर्ग, जर्मनी
प्रश्न हाल ही में किस राज्य में सरकार ने महिला सरकारी कर्मचारियों के लिए प्रति वर्ष अतिरिक्त 10 दिनों की आकस्मिक छुट्टी की घोषणा की हैं ?
उत्तर ओडिशा
प्रश्न हाल ही में थाईलैंड में खोजी गई बिच्छू की नई प्रजाति का क्या नाम है जिसकी आठ आंखें और आठ पैर हैं ?
उत्तर यूस्कॉर्पिओप्स क्रचान
प्रश्न हाल ही में स्वीडिश थिंक टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) ने हाल ही में किस महीने में एक नई रिपोर्ट जारी की है ?
उत्तर मार्च 2024
प्रश्न हाल ही में मार्च 2024 में मुस्लिम कॉन्फ्रेंस जम्मू और कश्मीर (सुमजी गुट) और मुस्लिम कॉन्फ्रेंस जम्मू और कश्मीर (भट गुट) पर किस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है ?
उत्तर गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम
प्रश्न हाल ही में कौन से दो संगठन संयुक्त रूप से जमशेदपुर में छठी राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन कर रहे हैं ?
उत्तर भारतीय बैडमिंटन संघ और टाटा स्टील
प्रश्न हाल ही में मार्च 2024 में ‘भारत शक्ति’ त्रि-सेवाओं का लाइव फायर और युद्धाभ्यास कहाँ हुआ है?
उत्तर पोखरण
प्रश्न हाल ही में एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी अवार्ड्स 2023 द्वारा किस हवाई अड्डे को विश्व स्तर पर आगमन पर सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे के रूप में मान्यता दी गई थी ?
उत्तर केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, बेंगलुरु
प्रश्न हाल ही में मार्च 2024 FIH विश्व रैंकिंग के अनुसार भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीमों की रैंकिंग क्या है ?
उत्तर पुरुष टीमः चौथा, महिला टीम: नौवें