Current affairs

प्रश्न हाल ही में मुक्ति योद्धाओं भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव थापर को सम्मानित करने के लिए किस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

उत्तर 23 मार्च

प्रश्न हाल ही में 24 मार्च 2024 को विश्व क्षय रोग (TB) दिवस का विषय क्या है ?

उत्तर येस! वी कैन एंड TB!

प्रश्न हाल ही में विश्व विश्व मौसम विज्ञान दिवस 2024 का विषय क्या है ?

उत्तर जलवायु कार्रवाई की अग्रिम पंक्ति में

प्रश्न हाल ही में बेरूत, लेबनान में WTT फीडर सीरीज कार्यक्रम में पुरुष एकल ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं ?

उत्तर जी. साथियान

प्रश्न हाल ही में देश भर में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग बुनियादी ढांचा स्थापित करने के लिए किन दो कंपनियों ने हाथ मिलाया है ?

उत्तर महिंद्रा एंड महिंद्रा और अदानी टोटल एनर्जी ई- मोबिलिटी लिमिटेड (ATEL)

प्रश्न हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने किस क्षेत्र में व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा और मानवाधिकारों की सुरक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए अपना पहला वैश्विक प्रस्ताव सर्वसम्मति से अपनाया है ?

उत्तर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमत्ता)

प्रश्न हाल ही में 2024 में पहला “वैश्विक असमानता अनुसंधान पुरस्कार” (GiRA-24) किसने जीता है?

उत्तर बीना अग्रवाल और जेम्स बॉयस

प्रश्न हाल ही में सुअर से जीवित मनुष्य में आनुवंशिक रूप से संशोधित किडनी का पहला प्रत्यारोपण किस देश में किया गया था ?

उत्तर संयुक्त राज्य अमेरिका

प्रश्न किस दिन हर वर्ष अर्थ ऑवर मनाया जाता है ?

उत्तर मार्च का अंतिम शनिवार

प्रश्न किन देशों ने अपनी पहली ‘2+2’ रक्षा और विदेश मंत्रिस्तरीय वार्ता में ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिज, प्रौद्योगिकी और आतंकवाद विरोधी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों की खोज की है?

उत्तर भारत और ब्राजील