Current affairs

प्रश्न हाल ही में ओडिशा दिवस या उत्कल दिवस प्रतिवर्ष 1 अप्रैल को मनाया जाता है। ओडिशा का गठन किस वर्ष में हुआ था ?

उत्तर 1936

प्रश्न हाल ही में SEBI ने वैकल्पिक आधार पर “T+0 सेटलमेंट” बीटा संस्करण लॉन्च किया है ?

उत्तर SEBI

प्रश्न PFRDA ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से संबंधित गतिविधियों के लिए केंद्रीय रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी प्रणाली तक पहुंच के लिए 2-फैक्टर आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया है। भारतीय पेंशन निधि नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) की स्थापना कब की गई थी ?

उत्तर 2003

प्रश्न हाल ही में वर्ष 2024 का अंतर्राष्ट्रीय संस्कृति पुरस्कार किसे मिला है ?

उत्तर मीना चरांदा

प्रश्न हाल ही में मार्च 2024 में नाइजर में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर सीता राम मीना

प्रश्न हाल ही में मार्च 2024 में भारत के किस राज्य ने गायक वनलालहलुपुई के हालिया निधन पर शोक व्यक्त किया है?

उत्तर मिजोरम

प्रश्न हाल ही में ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ATMA) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ?

उत्तर अर्नब बनर्जी

प्रश्न हाल ही में पैरा पॉवरलिफ्टिंग विश्व कप, जहाँ विनय कुमार ने स्वर्ण पदक जीता था, कहाँ आयोजित किया गया था ?

उत्तर शर्म अल शेख, मिस्र

प्रश्न हाल ही में “कोड डिपेंडेंट: लिविंग इन द शैडो ऑफ AI” पुस्तक के लेखक कौन हैं, जिसे 2024 के नॉन-फिक्शन के लिए प्रथम महिला पुरस्कार के लिए चुना गया है ?

उत्तर मधुमिता मुर्गिया

प्रश्न हाल ही में भारत के किस राज्य को हाल ही में बिहू ढोल, जापी और सारथेबारी बेल धातु शिल्प सहित पारंपरिक शिल्प के लिए भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया गया है ?

उत्तर असम