Current affairs

प्रश्न नौसेना प्रमुख ने किस राज्य के कारवार नौसैनिक अड्डे पर नई सुविधाओं का उद्घाटन किया है?

उत्तर कर्नाटक

प्रश्न भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास DUSTLIK शुरू होगा ?

उत्तर उज्बेकिस्तान

प्रश्न हाल ही में ओ.जे. सिम्पसन का निधन हो गया है वे कौन थे ?

उत्तर अभिनेता

प्रश्न स्वामी विवेकानंद U20 फुटबॉल चैम्पियनशिप का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?

उत्तर छत्तीसगढ़

प्रश्न ब्रिटेन ने किस देश में अपनी पहली महिला उच्चायुक्त लिंडी कैमरून को नियुक्त किया है?

उत्तर भारत

प्रश्न जारी वैश्विक साइबर अपराध सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा है?

उत्तर रूस

प्रश्न किसने ‘जॉन डर्क्स गेर्डनर वैश्विक स्वास्थ्य पुरस्कार’ जीता है?

उत्तर डॉ गगनदीप कांग

प्रश्न टी20 क्रिकेट में 7000 या अधिक रन बनाने वाले आठवें भारतीय कौन बने हैं?

उत्तर सूर्यकुमार यादव

प्रश्न किसे अंतर्राष्ट्रीय नारकोटिक्स नियंत्रण बोर्ड के लिए चुना गया है ?

उत्तर जगजीत पवाडिया

प्रश्न एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन किस देश में किया जा रहा है ?

उत्तर किर्गिस्तान

प्रश्न भारतीय सेना ने कहाँ एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल दागने का अभ्यास किया हैं?

उत्तर सिक्किम

प्रश्न हाल ही में जारी हरून ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स 2024 में कौन शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर USA