Current affairs

प्रश्न हाल ही में किन संगठनों ने मधुमेह प्रबंधन और अनुसंधान में राष्ट्रीय डिजिटल कार्यक्रमों को क्रियान्वित करने के लिए एक स्वास्थ्य सेवा प्रौद्योगिकी टीम बनाने पर केंद्रित RSSDI-कोइता सेंटर फॉर डिजिटल डायबेटोलॉजी (KCDD) की स्थापना के लिए दीर्घकालिक साझेदारी स्थापित की है ?

उत्तर RSSDI-और कोइता फाउंडेशन

प्रश्न हाल ही में डेटा सेंटर कोलोकेशन सेवा उद्योग में उत्कृष्ट योगदान के लिए किस कंपनी ने फ्रॉस्ट एंड सुलिवन का 2023 इंडियन कंपनी ऑफ द ईयर पुरस्कार अर्जित किया हैं?

उत्तर STT GDC इंडिया

प्रश्न हाल ही में‘हरित ऋण’ योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण में कौन सा राज्य अग्रणी है, जिसने वृक्षारोपण/हरितीकरण कार्यों के लिए 954 हेक्टेयर निम्नीकृत वन भूमि स्वीकृत की है ?

उत्तर मध्य प्रदेश

प्रश्न हाल ही में किस IIT ने देश की पहली मोबाइल मेडिकल डिवाइस कैलिब्रेशन सुविधा शुरू की है?

उत्तर IIT मद्रास

प्रश्न हाल ही में ग्रामीण आजीविका मिशनों तक प्रयास को विस्तारित करने के लिए सिडबी ने किन संगठनों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

उत्तर जीविका बिहार और यूएमईडी महाराष्ट्र

प्रश्न हाल ही में भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर ने अत्यंत ऊंचाई वाले क्षेत्र में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) दागने का प्रशिक्षण अभ्यास कहां आयोजित किया हैं ?

उत्तर सिक्किम

प्रश्न हाल ही में संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) की विश्व जनसंख्या स्थिति – 2024 रिपोर्ट के अनुसार, भारत की जनसंख्या कितने समय में दोगुनी होने का अनुमान है ?

उत्तर 77 वर्ष

प्रश्न हाल ही में अफ्रीका के “मेनिनजाइटिस बेल्ट” में नया मेन5CV या ‘मेनफाइव’ मेनिनजाइटिस टीका शुरू करने वाला पहला देश कौन सा बन गया है ?

उत्तर नाइजीरिया

प्रश्न हाल ही में कौन सा संघ भारत में वनों के बाहर वृक्ष (TOFI) कार्यक्रम के कार्यान्वयन का नेतृत्व कर रहा है, जो कि संयुक्त राज्य अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) और भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) की एक संयुक्त पहल है ?

उत्तर CIFOR-ICRAF

प्रश्न हाल ही में इंडोनेशिया में उस ज्वालामुखी का नाम क्या है जिसके फटने के कारण लोगों को वहां से निकाला गया है?

उत्तर रुआंग ज्वालामुखी