Current affairs

प्रश्न हाल ही में आंध्र प्रदेश में किस शैक्षणिक वर्ष से स्थायी शिक्षा संख्या (PEN) अनिवार्य है ?

उत्तर 2024-25

प्रश्न हाल ही में किस व्यक्ति को इंटेल के बिक्री, विपणन और संचार समूह (अप्रैल 2024) के भीतर नव नामित भारत क्षेत्र के लिए प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?

उत्तर संतोष विश्वनाथन

प्रश्न हाल ही में अप्रैल 2024 में नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे द्वारा किस प्रकार की रेंज कैलिब्रेशन उड़ान संचालित की गई है?

उत्तर डॉप्लर वैरी हाई-फ्रीक्वेंसी ओमनी रेंज (DVOR) कैलिब्रेशन

प्रश्न हाल ही में किस संगठन ने चौथी वैश्विक प्रवाल विरंजन घटना की पुष्टि की है ?

उत्तर NOAA का कोरल रीफ वॉच और इंटरनेशनल कोरल रीफ इनिशिएटिव

प्रश्न CRED को RBI से क्या मंजूरी मिली है ?

उत्तर भुगतान ऐप के रूप में संचालन हेतु सैद्धांतिक मंजूरी

प्रश्न हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर नलिन प्रभात

प्रश्न हाल ही में बेंगलुरू में दिगंतारा के वैश्विक मुख्यालय का उद्घाटन किसने किया हैं?

उत्तर एस. सोमनाथ

प्रश्न हाल ही में भारत में विशालकाय सांप “वासुकी” के जीवाश्म अप्रैल 2024 कहां पाए गए हैं?

उत्तर गुजरात है

प्रश्न हाल ही में किस भारतीय संगठन ने LCA तेजस Mk1A के लिए HAL को लीडिंग एज एक्ट्यूएटर्स और एयरब्रेक कंट्रोल मॉड्यूल सफलतापूर्वक वितरित किए हैं ?

उत्तर एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA)

प्रश्न हाल ही में किस वर्ष में प्रधान मंत्री के रूप में चुने गए श्री इंद्र कुमार गुजराल राज्यसभा के सदस्य थे ?

उत्तर 1997

प्रश्न हाल ही में भारत में 21 अप्रैल को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस मनाया जाता है। यह दिवस पहली बार किस वर्ष में मनाया गया था ?

उत्तर 2006

प्रश्न हाल ही में विश्व पृथ्वी दिवस 2024 का विषय क्या है ?

उत्तर ग्रह बनाम प्लास्टिक

प्रश्न हाल ही में अप्रैल 2024 में किस देश ने प्रथम रेनबो पर्यटन सम्मेलन की मेजबानी की है?

उत्तर नेपाल