Current affairs

प्रश्न हाल ही में किसने अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के लिए “भारतीय दूरसंचार सेवा प्रदर्शन संकेतक रिपोर्ट” जारी की है ?

उत्तर ट्राई

प्रश्न हाल ही में 47 वर्षीय एना एस्ट्राडा किस देश में इच्छामृत्यु द्वारा मरने वाली पहली व्यक्ति बनीं है

उत्तर पेरू

प्रश्न हाल ही में केरल के किस प्रसिद्ध मंदिर में त्रिशूर पूरम उत्सव प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है ?

उत्तर वडक्कुनाथन मंदिर

प्रश्न हाल ही में इसरो के विश्लेषण से पता चला है कि पिघलते ग्लेशियरों के कारण भारतीय हिमालय में ग्लेशियल झीलों के महत्वपूर्ण विस्तार से जुड़े संभावित खतरे क्या हैं ?

उत्तर ग्लेशियल झील के फटने से बाढ़ का बढ़ता जोखिम (GLOF)

प्रश्न हाल ही में 23 अप्रैल 2024 को किन संगठनों ने जैव चिकित्सा अनुसंधान और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोगात्मक अनुसंधान और प्रशिक्षण के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं ?

उत्तर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS)

प्रश्न हाल ही में 23 अप्रैल 2024 को पृथ्वी दिवस मनाने के लिए भारत की सबसे बड़ी क्लाइमेट क्लॉक कहाँ स्थापित की गई है?

उत्तर नई दिल्ली

प्रश्न हाल ही में उस छात्र का नाम क्या है जिसकी फिल्म “सनफ्लॉवर्स वेयर फर्स्ट वन्स टू नो” को 77वें कान फिल्म महोत्सव के ‘ला सिनेफ’ प्रतिस्पर्धी खंड के लिए चुना गया है ?

उत्तर चिदानंद नाइक

प्रश्न हाल ही में किस सरकार ने अप्रैल 2024 में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र (DSC) का उपयोग करना अनिवार्य कर दिया है ?

उत्तर जम्मू और कश्मीर सरकार

प्रश्न हाल ही में किस संगठन ने BIS के उच्चतम खतरे स्तर 6 से सुरक्षा के लिए सबसे हल्का बुलेटप्रूफ जैकेट विकसित किया है ?

उत्तर DRDO

प्रश्न हाल ही में किस बैंक को प्रतिष्ठित IBSi डिजिटल बैंकिंग पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है ?

उत्तर जन लघु वित्त बैंक

प्रश्न हाल ही में एयरटेल पेमेंट्स बैंक के सहयोग से रेजरपे द्वारा शुरू की गई नई सेवा का नाम क्या है?

उत्तर UPI स्विच