प्रश्न ‘अंतरराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस’ (International Firefighters’ Day) कब मनाया जाता है ?
उत्तर 4 मई
प्रश्न हाल ही में वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2024 में भारत को कौन सी रैंक’ मिली है ?
उत्तर ‘159वीं रैंक’
प्रश्न हाल ही में सोलोमन द्वीप के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं ?
उत्तर ‘जेरेमिया मानेले’
प्रश्न हाल ही में आगामी T20 विश्वकप 2024 में अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका टीम का स्पॉन्सर कौन बना है ?
उत्तर भारतीय दुग्ध उत्पाद निर्माता ‘अमूल’
प्रश्न हाल ही में ‘राष्ट्रीय जूट बोर्ड’ के सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर वरिष्ठ आईआरटीएस अधिकारी ‘भूषण सिंह’
प्रश्न हाल ही में ‘संयुक्त अरब अमीरात’ (UAE) ने पहले गल्फ यूंथ गेम्स 2024 में कौन सा स्थान हासिल किया है ?
उत्तर प्रथम स्थान
प्रश्न हाल ही में ‘उमा रामानन’ का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया, वह कौन थी?
उत्तर मशहूर तमिल गायिका