Current affairs

प्रश्न हाल ही में ‘विश्व एथलेटिक्स दिवस’ (World Athletics Day) कब मनाया जाता है ?

उत्तर 7 मई

प्रश्न हाल ही में इंग्लैंड के युवा स्पिनर का 20 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?

उत्तर ‘जोश बेकर’

प्रश्न हाल ही में मियामी F1 ग्रैंड प्रिक्स 2024 का खिताब किसने जीता है ?

उत्तर ‘लैंडो नॉरिस’

प्रश्न हाल ही में 36वीं बार ला लीगा 2024 का खिताब किसने अपने नाम किया है ?

उत्तर ‘रियल मैड्रिड’

प्रश्न हाल ही में किस राज्य के 100 रुपये के नए नोट में बने नक़्शे में भारत के तीन इलाकों को दर्शाया गया है?

उत्तर ‘नेपाल’

प्रश्न हाल ही में भारत-घाना संयुक्त व्यापार समिति का चौथा सत्र कहा संपन्न हुआ है?

उत्तर ‘अकरा’

प्रश्न हाल ही मे ‘कर्मयोगी भारत’ के निदेशक मंडल की 12वीं बैठक का आयोजन कहा किया गया है?

उत्तर मुंबई

प्रश्न हाल ही में UNICEF India ने किस बॉलीवुड अभिनेत्री को राष्ट्रीय राजदूत नियुक्त किया है?

उत्तर करीना कपूर