Current affairs

प्रश्न हाल ही में पाकिस्तान ने किस देश की मदद से अंतरिक्ष में पाकसेट एमएम 1 उपग्रह भेजा है ?

उत्तर चीन

प्रश्न हाल ही में किसे हिंदी साहित्य भारती पुरस्कार मिला है ?

उत्तर कृष्ण प्रसाद

प्रश्न हाल ही में नीले रंग की चींटी की नई प्रजाति की खोज किस राज्य में की गयी है ?

उत्तर अरुणाचल प्रदेश

प्रश्न हाल ही में जारी QS World University Ranking 2025 में कौन शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर MIT

प्रश्न कौनसी राज्य सरकार वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 10000 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू करेगी ?

उत्तर हरियाणा

प्रश्न कितने देशों ने अंतरिक्ष स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण ‘जीरो डेब्रिस चार्टर’ अपनाया है ?

उत्तर 12

प्रश्न किस IIT द्वारा अग्नि बचाव सहायक ड्रोन विकसित किया गया है?

उत्तर IIT धारवाड़

प्रश्न किस राज्य की लैब ने गैर संक्रामक निपाह वायरस जैसे कण विकसित किए हैं ?

उत्तर केरल

प्रश्न वर्ष 2023-24 में कौनसा देश भारत का तीसरा सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य बनकर उभरा है ?

उत्तर नीदरलैंड

प्रश्न हाल ही में मालदीव ने किस देश के पासपोर्ट धारकों पर प्रतिबंध लगाया है ?

उत्तर इजराइल