Current affairs

प्रश्न हाल ही में कहाँ ‘प्रेरणा स्थल का विकास किया जा रहा है ?

उत्तर दिल्ली

प्रश्न हाल ही में केंद्रीय कृषि और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार कितने किसानों ने PM किसान सम्मान निधि को छोड़ा है ?

उत्तर 116000

प्रश्न भारत और किस देश के बीच पहली कमांड और कंट्रोल कम्पेटिबिलिटी बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी है ?

उत्तर अमेरिका

प्रश्न किसने हाल ही में दिलीप बोस लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार जीता हैं ?

उत्तर नर सिंह, रोहिणी लोखंडे

प्रश्न भारत के अमन सहरावत ने हंगरी के बुडापेस्ट में कुश्ती रैंकिंग सीरीज 2024 में कौनसा पदक जीता है?

उत्तर रजत

प्रश्न हाल ही में तीसरी भारतीय विश्लेषणात्मक कांग्रेस कहाँ आयोजित की गयी है?

उत्तर देहरादून

प्रश्न कुमुद सैनी ने तीरंदाजी एशिया कप 2024 चरण 3 में कौनसा पदक जीता है ?

उत्तर स्वर्ण पदक

प्रश्न किसके द्वारा दुनियां का पहला EV बैटरी पासपोर्ट पेश किया जायेगा ?

उत्तर वोल्वो

प्रश्न भारत और किस देश की नेवी के बीच छठी स्टाफ वार्ता कहाँ संपन्न हुयी है ?

उत्तर ओमान

प्रश्न हाल ही में किसके द्वारा एक डिजिटल भुगतान इंटेलिजेंस प्लेटफ़ॉर्म स्थापित किया जायेगा ?

उत्तर RBI