Current affairs

प्रश्न हाल ही में विश्व बालश्रम निषेध दिवस कब मनाया गया है

उत्तर 12 जून

प्रश्न हाल ही में किसे नए थलसेना प्रमुख नियुक्त किए गए हैं?

उत्तर उपेन्द्र द्विवेदी

प्रश्न भारत और किस देश ने स्थानीय मुद्रा निपटान प्रणाली शुरू की है?उत्तर UAE

प्रश्न किसने हाल ही में अपनी सिर्फ एक राजधानी रखने के प्रस्ताव की घोषणा की है?

उत्तर आंध्र प्रदेश

प्रश्न राजीव तारानाथ का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर सरोद वादक

प्रश्न हाल ही में जारी ‘ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स’ में कौन शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर आइसलैंड

प्रश्न हाल ही में SBICAP वेंचर्स लिमिटेड ने किसे MD & CEO नियुक्त किया है?

उत्तर प्रेम प्रभाकर

प्रश्न भारत और किस देश के बीच समुद्री अभ्यास JIMEX का आठवाँ चरण शुरू हुआ है ?

उत्तर जापान

प्रश्न रूस और किस देश ने सामरिक परमाणु हथियार अभ्यास का दूसरा चरण शुरू किया है?

उत्तर बेलारूस

प्रश्न हाल ही में किसने लगातार तीसरी बार कनाडाई ग्रैंड प्रिक्स जीता है ?

उत्तर मैक्स वर्स्टप्पन