Home June 2024 Current affairs

Current affairs

Current affairs 18 June 2024

by shushil
Current Affairs 11th October 2023

प्रश्न हाल ही में विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर 15 जून

प्रश्न हाल ही में कौन तिरुमाला तिरुपति देवस्थान के नए एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त हुए हैं ?

उत्तर जे श्यामला राव

प्रश्न किस राज्य में स्थित स्मृतिवन स्मारक संग्रहालय को UNESCO के प्रिक्स पुरस्कार के लिए चुना गया है ?

उत्तर गुजरात

प्रश्न कौन घुड़सवारी ने 3 स्टार ग्रैंड प्रिक्स जीतने वाली पहली भारतीय बनीं हैं ?

उत्तर श्रुति वोरा

प्रश्न हाल ही में किसे सिरिल रामाफोसा किस देश के फिरसे राष्ट्रपति बने हैं ?

उत्तर दक्षिण अफ्रीका

प्रश्न ब्रिटेन और किस देश ने ‘मॉस्को स्टॉक एक्सचेंज’ पर समन्वित प्रतिबंध लगाए है ?

उत्तर अमेरिका

प्रश्न किसके द्वारा लिखित किताब ‘ए फ्लाई ऑन द आरबीआई वॉल’ नामक पुस्तक का विमोचन हुआ ?

उत्तर अल्पना किलावाला

प्रश्न हाल ही में घरों की कीमतों में बढ़ोत्तरी के मामले में कौन शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर मनीला

प्रश्न हाल ही में दो दिवसीय भारत आईओआरए क्रूज पर्यटन सम्मेलन कहाँ संपन्न हुआ है ?

उत्तर नई दिल्ली

प्रश्न भारतीय तैराकों ने सिंगापुर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता है ?

उत्तर कांस्य पदक

Related Articles