Current affairs

प्रश्न हाल ही में विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर 15 जून

प्रश्न हाल ही में कौन तिरुमाला तिरुपति देवस्थान के नए एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त हुए हैं ?

उत्तर जे श्यामला राव

प्रश्न किस राज्य में स्थित स्मृतिवन स्मारक संग्रहालय को UNESCO के प्रिक्स पुरस्कार के लिए चुना गया है ?

उत्तर गुजरात

प्रश्न कौन घुड़सवारी ने 3 स्टार ग्रैंड प्रिक्स जीतने वाली पहली भारतीय बनीं हैं ?

उत्तर श्रुति वोरा

प्रश्न हाल ही में किसे सिरिल रामाफोसा किस देश के फिरसे राष्ट्रपति बने हैं ?

उत्तर दक्षिण अफ्रीका

प्रश्न ब्रिटेन और किस देश ने ‘मॉस्को स्टॉक एक्सचेंज’ पर समन्वित प्रतिबंध लगाए है ?

उत्तर अमेरिका

प्रश्न किसके द्वारा लिखित किताब ‘ए फ्लाई ऑन द आरबीआई वॉल’ नामक पुस्तक का विमोचन हुआ ?

उत्तर अल्पना किलावाला

प्रश्न हाल ही में घरों की कीमतों में बढ़ोत्तरी के मामले में कौन शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर मनीला

प्रश्न हाल ही में दो दिवसीय भारत आईओआरए क्रूज पर्यटन सम्मेलन कहाँ संपन्न हुआ है ?

उत्तर नई दिल्ली

प्रश्न भारतीय तैराकों ने सिंगापुर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता है ?

उत्तर कांस्य पदक