प्रश्न हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस’ कब मनाया गया है?
उत्तर 23 जून
प्रश्न डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के लिए हाल ही में NADA ने किसे एकबार फिर निलंबित किया है ?
उत्तर बजरंग पुनिया
प्रश्न भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए भारत की पहली पायलट परियोजना कहाँ शुरू की गयी है ?
उत्तर झारखंड
प्रश्न हाल ही में NTA के नए महानिदेशक कौन बने हैं
उत्तर प्रदीप सिंह खरोला
प्रश्न विश्व के सबसे पुराने दीमक के टीले हाल ही में कहाँ पाए गये हैं ?
उत्तर दक्षिण अफ्रीका
प्रश्न UNESCO की सूची में हाल ही में भारत का पहला साहित्यिक शहर कौनसा बना है ?
उत्तर कोझिकोड
प्रश्न कहाँ विश्व का पहला एशियाई किंग वल्चर प्रजनन केंद्र स्थापित किया जाएगा ?
उत्तर उत्तर प्रदेश
प्रश्न हाल ही में किसने स्पेनिश ग्रैंड प्रिक्स में जीत हांसिल की है ?
उत्तर मैक्स वर्स्टप्पन
प्रश्न किस राज्य सरकार ने हाल ही में OBC के लिए आरक्षण को बढ़ाया है और क्रीमी लेयर की आय सीमा में वृद्धि की है ?
उत्तर हरियाणा
प्रश्न हाल ही में कौन सोनी पिक्चर्स के MD&CEO बने हैं ?
उत्तर गौरव बनर्जी