प्रश्न हाल ही में ‘राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर 28 जून
प्रश्न किसे हाल ही में टाइगर रिजर्व में वनाग्नि के लिए पहली उन्नत AI प्रणाली शुरू की है ?
उत्तर पेंच टाइगर रिजर्व
प्रश्न दक्षिण कोरिया जापान और किस देश ने ‘त्रिपक्षीय बहु डोमेन अभ्यास’ शुरू किया है ?
उत्तर अमेरिका
प्रश्न हाल ही में प्लास्टिक वेस्ट रोड वाला दूसरा ‘मिलिट्री स्टेशन’ कौनसा बना है?
उत्तर जयपुर
प्रश्न हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट ABHYAS का विकास परीक्षण हाल ही में कहा पूरा हुआ है ?
उत्तर ओडिशा
प्रश्न हाल ही में कौन 12वें ‘विश्व हिंदी सम्मान’ से सम्मानित हुयीं हैं ?
उत्तर डॉ उषा ठाकुर
प्रश्न टाटा संस हाल ही में कहाँ 650 करोड़ रुपये की लागत से मंदिर संग्रहालय बनाएगा ?
उत्तर अयोध्या
प्रश्न विश्व में पहली बार किस देश में गैसीय पशुओं पर उत्सर्जन कर लगाया जा रहा है ?
उत्तर डेनमार्क
प्रश्न किसे अगला विदेश सचिव नियुक्त किया गया है ?
उत्तर विक्रम मिस्त्री
प्रश्न किस देश ने नए सैन्य अभ्यास ‘अज्म ए इस्तेहकाम’ की शुरुआत की है ?
उत्तर अमेरिका