प्रश्न हाल ही में ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ कब मनाया जाता है ?
उत्तर 1 जुलाई
प्रश्न किस राज्य में हाल ही में ‘ग्वाला दिवस’ मनाया गया है ?
उत्तर सिक्किम
प्रश्न कौन हाल ही में अपने संपूर्ण जीव जंतुओ की सूची तैयार करने वाला पहला देश बना है ?
उत्तर भारत
प्रश्न हाल ही में ‘IARI’ ने किसे अपना निदेशक नियुक्त किया है ?
उत्तर टी आर शर्मा
प्रश्न किस राज्य में हाल ही में हूल दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर झारखंड
प्रश्न कौनसा देश हाल ही में ‘उन्नत होलोग्राफी’ युक्त नए बैंक नोट जारी करेगा ?
उत्तर जापान
प्रश्न हाल ही में कौन भारत का ‘सबसे मूल्यवान ब्रांड’ बना है ?
उत्तर टाटा ग्रुप
प्रश्न प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में किसके जीवन पर आधारित तीन पुस्तकों का विमोचन किया है ?
उत्तर एम. वेंकैया नायडू
प्रश्न टेक महिंद्रा ग्लोबल शतरंज लीग के दूसरे संस्करण की मेजबानी कौन करेगा ?
उत्तर लंदन
प्रश्न दुनियां का सबसे बड़ा नौसैनिक अभ्यास ‘RIMPAC’ कहाँ शुरू हुआ है?
उत्तर अमेरिका