Current affairs

प्रश्न हाल ही में ‘राष्ट्रीय आयकर दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर 24 जुलाई

प्रश्न किसने हाल ही में ‘BECIL’ के CMD का पदभार ग्रहण किया है?

उत्तर कमोडोर डीके मुरली

प्रश्न हाल ही में क्रिस्टन मिशल को किस देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में संसद से मंजूरी मिली है ?

उत्तर एस्टोनिया

प्रश्न हाल ही में कौन प्ले स्पोर्ट्स के ब्रांड एम्बेसडर बने हैं ?

उत्तर a. मैरी कॉम b.सानिया मिर्जा c. रणविजय सिन्हा

प्रश्न हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 में कौन शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर सिंगापुर

प्रश्न जारी FAO की रिपोर्ट के अनुसार ‘वैश्विक वन क्षेत्र विस्तार’ में कौन शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर चीन

प्रश्न हाल ही में किस राज्य विधानसभा में ‘एंटी पेपर लीक विधेयक’ पास हुआ है?

उत्तर बिहार

प्रश्न किस राज्य सरकार ने टीबी मुक्त नगर पालिकाओं को हांसिल करने के लिए प्रोजेक्ट स्वास्थ्य नगरम लांच किया है ?

उत्तर तेलंगाना

प्रश्न किसने हाल ही में परीक्षा में अनुचित साधनों को रोकने के लिए विधेयक पारित किया है ?

उत्तर अरुणाचल प्रदेश

प्रश्न हाल ही में ‘मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन’ के सबसे युवा अध्यक्ष कौन बने हैं ?

उत्तर अजिंक्य नाइक