Current affairs

प्रश्न हाल ही में ‘भारतीय अंगदान दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर 03 अगस्त

प्रश्न हाल ही में कौन ICAR-CMFRI के निदेशक नियुक्त हुए हैं ?

उत्तर डॉ ग्रिसन जॉर्ज

प्रश्न कौन हाल ही में मुक्केबाजी में भारत के सबसे कम उम्र के ओलंपिक रेफरी बने हैं ?

उत्तर कबीलन साई अशोक

प्रश्न किसने हाल ही में NATS 2.0 का शुभारंभ किया है?

उत्तर धर्मेंद्र प्रधान

प्रश्न हाल ही में श्रीराम कैपिटल को ARC लांच करने के लिए किसकी मंजूरी मिली है ?

उत्तर RBI

प्रश्न हाल ही में जुलाई माह में GST संग्रह कितने प्रतिशत बढ़कर 1.82 लाख करोड़ पहुंचा है ?

उत्तर 10.3%

प्रश्न हाल ही में किस राज्य विधानसभा ने खनन खनिजों पर उपकर लगाने संबंधी विधेयक पारित किया है ?

उत्तर झारखंड

प्रश्न हाल ही में IRDAI ने HDFC लाइफ पर कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?

उत्तर 02 करोड़

प्रश्न किसे हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक परिषद का अध्यक्ष चुना गया है ?

उत्तर बॉब राय

प्रश्न हाल ही में ‘डेनियल सेल्जनिक’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर फिल्म निर्देशक

प्रश्न हाल ही में भारतीय नौसेना के जहाज ‘तबर’ ने किस देश की नौसेना के जहाज के साथ समुद्री साझेदारी अभ्यास किया है ?

उत्तर रूस