Current affairs

प्रश्न हाल ही में ‘राष्ट्रीय हथकरघा दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर 7 अगस्त

प्रश्न हाल ही में जारी फार्च्यून ग्लोबल 500 सूची में कौनसी कंपनी शीर्ष पर रही है ?

उत्तर वॉल मार्ट

प्रश्न भारत का पहला GI टैग अंजीर जूस कहाँ निर्यात किया गया है ?

उत्तर पोलैंड

प्रश्न हाल ही में भारत का सबसे किफायती आवास बाजार कौन बना है ?

उत्तर अहमदाबाद

प्रश्न किस मंत्रालय ने पहली बार हाल ही में‘जीवित मानव अंगो के परिवहन के लिए दिशा निर्देश जारी किये हैं ?

उत्तर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

प्रश्न हाल ही में वैश्विक मेडटेक सम्मेलन 2024′ कहाँ हुआ है ?

उत्तर नई दिल्ली

प्रश्न किसे हाल ही में SBI का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?

उत्तर CS शेट्टी

प्रश्न हाल ही में पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से कितने ग्राम बजन की बजह से बाहर हुयीं हैं ?

उत्तर 100 ग्राम

प्रश्न किस देश ने स्टारलिंक का मुकाबला करने के लिए पहला उपग्रह समूह नेटवर्क लांच किया है ?

उत्तर चीन

प्रश्न हाल ही में भारत की अक्षय ऊर्जा क्षमतो एक दशक में कितने प्रतिशत बढ़ी है?

उत्तर 165%